कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है मोटापा, नई स्टडी में हुआ खुलासा Obesity may increase the risk of cancer new study reveals, हेल्थ टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थObesity may increase the risk of cancer new study reveals

कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है मोटापा, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Obesity And Cancer: मोटापे के कारण कई तर की समस्याएं होती हैं। एक नई स्टड़ी जिसमें 4.1 मिलियन प्रतिभागियों को शामिल करते शोध में पाया गया है कि कैंसर मोटापे से संबंधित हो सकता है।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 May 2024 10:03 AM
share Share
Follow Us on
कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है मोटापा, नई स्टडी में हुआ खुलासा

इन दिनों ज्यादातर लोग मोटापे के कारण परेशान हो रहे हैं। खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण लोगों का वजन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक मोटापे के कारण समस्या बढ़ सकती है। स्टडी में पाया गया है कि ज्यादा वजन से कैंसर की संख्या कई गुना बढ़ रही है। हाल ही की स्टडी में 4.1 मिलियन प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस नई स्टडी से पता चला है कि मोटापे से संबंधित कैंसर अब 10 में से 4 लोगों में पाया जा सकता है। अध्ययन में 30 तरह के कैंसर को मोटापे से भी जोड़ा गया है। पहले मोटापे से जुड़ी 13 तरह की खतरनाक बीमारियां हो सकती थी, हालांकि अब यह संख्या 32 हो गई है। 

हेल्दी लाइफस्टाइल है जरूरी 
भले ही समाज आर्थिक विकास और नए अवसरों में समृद्ध हो रहा है, लेकिन दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों के बीच डायट पैटर्न कम हेल्दी हो रहा है, जिससे मोटापे से संबंधित चिंताएं बढ़ रही हैं। जिस तरह से खराब डायट हेल्थ पर भारी पड़ रही है, इसे देखते हुए भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी हाल ही में रोजाना के खाने से जंक फूड को कम करने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की एक सलाह जारी की है।

कैसे हुई स्टडी
स्वीडन के माल्मो में लुंड यूनिवरसिटी द्वारा किए गए शोध में चार दशकों की अवधि तक 4.1 मिलियन से ज्यादा प्रतिभागियों के वजन और लाइफस्टाइल का अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में बीमारी के 122 प्रकारों और उपप्रकारों की जांच की और मोटापे के संबंध के साथ कैंसर के 32 रूपों को इंगित किया। 
इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर द्वारा 2016 में स्तन, आंत, गर्भाशय और गुर्दे के कैंसर सहित 13 की पहचान पहले ही कर ली गई थी। इस अध्ययन में पहली बार मोटापे से संबंधित 19 संभावित कैंसरों में घातक मेलेनोमा, गैस्ट्रिक ट्यूमर, छोटी आंत और पिट्यूटरी ग्रंथियों के कैंसर, साथ ही सिर और गर्दन के कैंसर, वुल्वर और लिंग के कैंसर की पहचान की गई।

पुरुषों में कुछ कैंसर होने की संभावना 24 प्रतिशत और महिलाओं में 13 प्रतिशत बढ़ जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।