World Kidney Day 2025:आज है वर्ल्ड किडनी डे, जानें इस दिन का इतिहास और थीम
- World Kidney Day History: आजकल की सुस्त लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतें, लोगों को किडनी संबंधी बीमारियों का शिकार बना रही हैं। ऐसे में किडनी की सेहत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल वर्ल्ड किडनी डे मनाया जाता है।

आज यानी 13 मार्च को दुनियाभर में विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2025) मनाया जा रहा है। बता दें, वर्ल्ड किडनी डे हर साल मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को किडनी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य ले मनाया जाता है। बता दें, किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर कई तरह की बीमारियों से बचाव करने में मदद करती है। लेकिन आजकल की सुस्त लाइफस्टाइल और खानपान की खराब आदतें, लोगों को किडनी संबंधी बीमारियों का शिकार बना रही हैं। ऐसे में किडनी की सेहत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल यह खास दिन मनाया जाता है। आइए जानते हैं पहली बार विश्व किडनी दिवस कब मनाया गया था और क्या है इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम।
विश्व किडनी दिवस का इतिहास
किडनी रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन्स द्वारा साल 2006 में सबसे पहली बार विश्व किडनी दिवस मनाने की शुरुआत की गई। वर्ल्ड किडनी डे को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। साल 2006 के बाद हर साल विश्व किडनी दिवस को मनाने के लिए एक खास थीम रख जाती है।
विश्व किडनी दिवस की महत्व
एक रिसर्च में पाया गया है कि दुनियाभर में करीब 80 करोड़ लोग सिर्फ क्रोनिक किडनी रोग (CKD) से ग्रसित हैं। इसके अलावा जो लोग डायबिटीज रोगी हैं उन्हें भी किडनी रोग होने का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है। ऐसे में विश्व किडनी दिवस मनाने का उद्धेश्य आम लोगों तक किडनी की बीमारियों और इलाज के लिए जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन लोगों को स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और धूम्रपान और शराब के सेवन से दूरी बनाने के लिए प्रेरित करता है।
विश्व किडनी दिवस की थीम
बता दें, हर साल वर्ल्ड किडनी डे को मनाने के लिए एक स्पेशल थीम रखी जाती है। इस साल विश्व किडनी दिवस 2025 की थीम 'क्या आपकी किडनी ठीक है? समय रहते पता लगाएं, किडनी के स्वास्थ्य की रक्षा करें' (Are Your Kidneys OK? Detect early, protect kidney health) रखी गई है। इस थीम का उद्देश् लोगों को बदलती जीवनशैली के कारण होने वाली किडनी से जुड़ी परेशानियों के प्रति जागरूक करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।