Mother's Day 2025: मां को कुकिंग करना है पसंद? तो उन्हें मदर्स डे पर दें ये तोहफा Happy Mothers Day 2025 gifts ideas for mom who love cooking, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Mothers Day 2025 gifts ideas for mom who love cooking

Mother's Day 2025: मां को कुकिंग करना है पसंद? तो उन्हें मदर्स डे पर दें ये तोहफा

अगर आपकी मम्मी को भी कुकिंग करने का शौक है तो इस मदर्स डे आप उन्हें तोहफे में कुछ ऐसे आइटम दे सकते हैं जो उनके खूब काम भी आएंगे और काम को आसान भी बना सकते हैं। देखिए, कुकिंग लवर मां के लिए गिफ्ट ऑप्शन-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on

दुनियाभर में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। साल 2025 में मदर्स डे 11 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। ये दिन मां के त्याग, समपर्ण, योगदान और उनके प्यार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को बच्चे अपनी मां के लिए स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। मदर्स डे पर आप मां के लिए गिफ्ट खोज रहे हैं तो यहां हम कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो आप कुकिंग लवर मॉम को दे सकते हैं।

Mother's Day 2025: मां को कुकिंग करना है पसंद? तो उन्हें मदर्स डे पर दें ये तोहफा

1) नेम प्रिंट एप्रन

एप्रन कपड़ों के सामने के हिस्से को कवर करने के लिए डिजाइन किया गया है। खाना पकाते समय इसे पहनने पर आप कपड़ों पर दाग लगने से बचा सकते हैं। मां को गिफ्ट करने के लिए आप कस्टमाइज एप्रन दें।

Loading Suggestions...

2) फूड प्रोसेसर

मां को कुकिंग करने का शौक है लेकिन बहुत ज्यादा काम करके थकान हो जाती है तो उनके काम को आसान बनाने के लिए आप गिफ्ट में मां को फूड प्रोसेसर दे सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आटा, सब्जियों की कटिंग, चॉपिंग आसान हो जाती है।

Loading Suggestions...

3) स्टीमर

स्टीमर के साथ ऑयल फ्री खाना पकाना आसान होता है। सब्जियों और नॉनवेज के प्राकृतिक स्वाद और पोषक तत्वों को बरकरार रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे खाना पकाने में लगने वाला समय कम हो जाता है।

Loading Suggestions...

4) एयरफ्रायर

अगर आपकी मां हेल्थ फ्रीक हैं और ऐसा खाना पसंद करती हैं जो बिना तेल के तैयार हो तो एयर फ्रायर उनके लिए अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसके इस्तेमाल से कई तरह की डिशेज को बिना तेल के तैयार किया जा सकता है।

Loading Suggestions...

5) हैंड ब्लेंडर

प्यूरी, सूप या स्मूदी बनाने के लिए ब्लेंडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मां के काम को आसान बनाने के लिए आप उन्हें तोहफे में ये दे सकते हैं।

Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:मदर्स डे पर मम्मी को देने के लिए बेस्ट रहेंगे ये 5 तोहफे, देखते ही हो जाएंगी खुश

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।