होटल के बेड पर क्यों बिछाया जाता है कपड़े का टुकड़ा, बेहद खास है कारण
- होटल रूम के बेडिंग हर जगह अलग-अलग तरह की होती है। लेकिन एक चीज जो सभी जगह एक जैसी होती है वह है बेड पर बिछा एक कपड़े का टुकड़ा। क्या आप जानते हैं कि आखिर होटल बेड पर ये क्यों बिछा होता है?नहीं, तो आइए जानें।

घूमक्कड़ लोग महीने में कहीं ना कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं और ट्रेन, फ्लाइट से लेकर लोग होटल की प्री-बुकिंग करते हैं। घूमने-फिरने की जगहों पर आपको हर दाम के होटल आसानी से मिल जाएंगे। हर होटल में तरह-तरह के कमरे होते हैं लेकिन इन सभी रूम की बेडिंग काफी अलग होती है। बस एक चीज जो कॉमन होती है वह है बिस्तर पर बिछा एक कपड़े का टुकड़ा। यह टुकड़ा आपको हर जगह अलग-अलग रंग का देखने को मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये किस काम आता है? इस आर्टिकल में जानते हैं बेड पर बिछे कपड़े का टुकड़ा किस काम आता है।
क्यों बिछाया जाता है होटल के बेड पर कपड़ा
होटल के बिस्तर पर पैर के पास एक कपड़ा बिछाया जाता है, जिसे बेड रनर कहा जाता है। इसका इस्तेमाल-
बेडशीट नहीं होगी गंदी
बेड रनर एक बैरियर के तौर पर काम करता है। बेड रनर ऐसे कपड़े का बना होता है जिसपर दाग धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं। ऐसे में ये बेडशीट को नुकसान पहुंचाने से रोकता है।
बढ़ाता है कमरे की सुंदरता
होटल रूम में अक्सर बेड पर सफेद रंग की चादर बिछाई जाती है और इसके ऊपर सफेद रंग की ही ब्लैंकेट रखी जाती है। ऐसे में एक रंगीन रनर रूम के आकर्षण को बढ़ाता है।
दाग-धब्बे से बचाव
ज्यादातर लोग होटल के कमरे में रिलैक्स और एंजॉय करने के लिए जाते हैं। इस दौरान अगर खाने का कुछ भी ऑर्डर होता है तो इसे लोग बिस्तर पर खाना पसंद करते हैं। ऐसे में बिस्तर के सफेद चादर को खाने के दाग लगने से बचाने के लिए बेड रनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पर्सनल चीजें रखने के लिए
ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि अपने पर्सनल आइटम जैसे बैकपैक, बैग्स, फोन्स, लैपटॉप और कैमरा को रूम में एंटर करते ही बिस्तर पर रखते हैं। इन आइटम में गंदगी और बैक्टीरिया हो सकते हैं। जिसकी वजह से बिस्तर गंदा या दूषित हो सकता है। बिस्तर पर बिछा बेड रनर इससे बचाव करता है। आप अपनी पर्सनल चीजों को इस पर रख सकत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।