दिल्ली-NCR से कुछ ही घंटे की दूरी पर बसे हैं ये हिल स्टेशन, गर्मी की छुट्टियों में प्लान कर लें ट्रिप
दिल्ली-NCR से महज 5 6 घंटे की दूरी पर बसे हैं ये ख़ूसबूरत हिल स्टेशन। गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ये परफेक्ट रहेंगे। यहां का ठंडा और खूबसूरत वातावरण आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा।

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है। ऐसे में अधिकतर लोग कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। गर्मी के दिनों में जब पारा 40 के पार पहुंच जाता है, ऐसे में मन किसी ऐसी जगह पर जाने को करता है जहाँ ठंडी हवा के साथ हरियाली और शांति हो। इसके लिए हिल स्टेशन से बेस्ट जगह कोई नहीं हो सकती। खुशकिस्मती से देश की राजधानी दिल्ली के पास कई ऐसे शानदार हिल स्टेशन हैं जो कुछ ही घंटों की दूरी पर हैं और गर्मी की छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए एकदम परफेक्ट भी हैं। इन जगहों पर ना सिर्फ मौसम ठंडा और सुहावना होता है, बल्कि वहां की वादियाँ, झीलें, झरने और खूबसूरत पहाड़ सफर को यादगार बना देते हैं। तो इस बार गर्मी की छुट्टियों में क्यों ना दिल्ली के पास स्थित इन हिल स्टेशन की ट्रिप की जाए।
मसूरी (उत्तराखंड)
मसूरी जिसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है। ये दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर की दूरी पर बस है। गर्मी की छुट्टियों में मसूरी एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाता है, क्योंकि गर्मियों में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। हरे-भरे पहाड़, बादलों से ढकी वादियाँ और शांत वातावरण इसे और भी खास बनाते हैं। मसूरी में घूमने के लिए केम्पटी फॉल्स, गन हिल, मॉल रोड और कंपनी गार्डन जैसी खूबसूरत जगहें हैं। सबसे खास बात ये है कि मसूरी बच्चों के लिए भी काफी इंट्रेस्टिंग जगह है। बच्चे यहां टॉय ट्रेन राइड और ट्रैकिंग को एंजॉय कर सकते हैं।
नैनीताल (उत्तराखंड)
उत्तराखंड राज्य का नैनीताल जिला भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन है। झीलों का शहर नैनीताल राजधानी दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह अपनी खूबसूरत नैनी झील के लिए मशहूर है, जहाँ आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं। गर्मियों के मौसम में यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है। गर्मियों की छुट्टी में अगर आपको एक यादगार फैमिली ट्रिप बनानी है, तो आप नैनीताल की ट्रिप बना सकते हैं।
लैंसडाउन (उत्तराखंड)
अगर आप कम भीड़भाड़ वाली और शांत जगह की तलाश में हैं तो लैंसडाउन आपके लिए एकदम बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है। ये छोटा लेकिन बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। राजधानी दिल्ली से लगभग 270 किलोमीटर स्थित इस हिल स्टेशन की ताजगी से भरी हवा और देवदार के पेड़ों की हरियाली मन को बहुत ही सुकून देती है। लैंसडाउन में टिप इन टॉप, भुल्ला ताल और सेंट मैरी चर्च जैसे देखने वाली जगहें हैं। यहाँ के शांत वातावरण में आपकी फैमिली ट्रिप काफी यादगार बन जाएगी।
कसौली (हिमाचल प्रदेश)
दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर दूर स्थित कसौली एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है। गर्मियों के मौसम में यहां की ठंडी हवा और हरियाली मन को सुकून पहुंचाती है। यूं तो कसौली का मौसम साल भर सुहावना रहता है, लेकिन गर्मियों में यह और भी आनंददायक हो जाता है। यहाँ घूमने के लिए सनसेट पॉइंट, क्राइस्ट चर्च और मंकी पॉइंट जैसे टूरिस्ट प्लेस हैं। कसौली की संकरी गलियाँ, ब्रिटिशकालीन आर्किटेक्चर और जंगलों से घिरे रास्ते इसे और भी खास बनाते हैं।
रानीखेत (उत्तराखंड)
उत्तराखंड राज्य में स्थित रानीखेत एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये डेस्टिनेशन दिल्ली से लगभग 376 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप नेचर को गहराई से फील करना चाहते हैं, तो एक बार रानीखेत जरूर जाएं। यहां की हरियाली और खूबसूरत पहाड़ मन को पूरी तरह से मोह लेता है। इस खूबसूरत स्थान को 'रानी के मैदान' के नाम से भी जाना जाता है। देवदार के ऊंचे- ऊंचे पेड़ इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं। गर्मी की छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए अगर आप एक खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश में है, तो रानीखेत आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।