कारों का काफिला ले देर रात देवास में माता टेकरी पहुंचा BJP विधायक का बेटा, फिर हुआ ऐसा
मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक के बेटे की दबंगई और कथित तौर पर एक मंदिर के पुजारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुजारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में जीतू रघुवंशी नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के इंदौर से भाजपा विधायक के बेटे की दबंगई और कथित तौर पर एक मंदिर के पुजारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुजारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में जीतू रघुवंशी नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा दबंगई दिखाना यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह नियमों का उल्लघंन कर चुका है।
इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर शुक्रवार को देवास की माता की टेकरी में दबंगई दिखाने का आरोप लगाया गया है। चामुंडा माता मंदिर के पुजारी का आरोप है कि रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथ 10 से ज्यादा कारों का काफिला लेकर माता की टेकरी पर चढ़ा था। मंदिर बंद होने के बावजूद उसने जबरन मंदिर के पट खुलवाए और पुजारी के बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। विधायक गोलू शुक्ला के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष देर रात मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। मंदिर के पट बंद होने पर उसने पट खोलने की जिद की। पुजारी के बेटे ने जब मंदिर के पट नहीं खोले तो उसके साथ मारपीट की गई।
रात में चामुंडा माता मंदिर के पट बंद थे। पुजारी के बेटे ने पट खोलने से मना किया तो उन्होंने जबरन पट खुलवाए। छोटी माता मंदिर के पट रात 12 बजे बंद हो गए थे। इसके बाद विधायक के बेटे और उनके दोस्त टेकरी पहुंचे थे। करीब 12:40 बजे महेश पुजारी के बेटे उपदेश नाथ से जीतू रघुवंशी ने पट खोलने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर जीतू गुस्सा हो गया और गाली-गलौज करके पट खोलने के लिए दबाव बनाया। उसने पुजारी के बेटे के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना माता टेकरी के सीसीटीवी में कैद हो गई।
मंदिर के पुजारी शनिवार को अपने बेटे उपदेश नाथ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस से इस मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने विधायक के साथ आए एक अन्य आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, धमकाने आदि की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस संबंध में सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि पुजारी ने शिकायत की कि 10-12 वाहन से कुछ लोग देर रात टेकरी पहुंचे और जबर्दस्ती पट खुलवाने का प्रयास किया। पुजारी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुजारी परिवार का कहना है कि माता चामुंडा व तुलजा भवानी पर लाखों रुपये की ज्वेलरी रहती है, जिसको संभालने की जिम्मेदारी पुजारियों पर होती है। ऐसे में अगर कोई भी देर रात मंदिर में जबरन प्रवेश करता है तो यह सुरक्षा में गंभीर चूक है। वहीं इतने वाहन माता टेकरी की पहाड़ी पर एक साथ कैसे ऊपर चढ़ने दिए गए। यह भी बड़ा सवाल हैं?
विधायक के बेटे की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है। आरोप है कि पांच महीने पहले बीआरटीएस की बस लेन में निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। उस वक्त भी भाजपा विधायक का बेटा अपने काफिले के साथ बस लेन में घुसा था। इसके अलावा वह इंदौर के खजराना मंदिर के गर्भ गृह में जाकर दर्शन करता है, जबकि गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है।
रिपोर्ट : हेमंत नागले
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।