First friendship, then love And now Sonam is married to Mansi in Chhatarpur MP पहले दोस्ती, फिर प्यार; अब मानसी के साथ शादी के बंधन में बंधी सोनम, ऐसी है इन दोनों की प्रेम कहानी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़First friendship, then love And now Sonam is married to Mansi in Chhatarpur MP

पहले दोस्ती, फिर प्यार; अब मानसी के साथ शादी के बंधन में बंधी सोनम, ऐसी है इन दोनों की प्रेम कहानी

  • सोनम यादव शुरू से ही अपने आपको लड़के के गेटप में रखना पसंद करती थी। इसी बीच फेसबुक पर उसकी बातचीत मानसी से शुरू हो गई और फिर दोनों में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुर, मध्य प्रदेशFri, 28 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
पहले दोस्ती, फिर प्यार; अब मानसी के साथ शादी के बंधन में बंधी सोनम, ऐसी है इन दोनों की प्रेम कहानी

छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। इस शादी को हम अनोखा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस शादी में सब कुछ था, बस दूल्हा नहीं था। दरअसल यह शादी लड़का-लड़की के बीच ना होकर दो सहेलियों के बीच हुई है, जिसकी तस्वीर फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यह मामला गांव दौरिया का है, जहां रहने वाली एक लड़की ने अपनी दोस्त के साथ समलैंगिक विवाह किया है है। सोशल मीडिया से शुरू हुई इनकी मोहब्बत की कहानी के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया और कोर्ट में जाकर शादी कर ली। अब इनकी कहानी दुनिया के सामने आने के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोनम के परिवार के लोगों ने तो दोनों की शादी को खुशी-खुशी स्वीकार भी कर लिया है।

पुलिस ने दोनों युवतियों का लिया बयान

पिछले दिनों नौगांव थाने में एक युवती के गुमशुदा होने की शिकायत आई थी, लेकिन इससे पहले कि पुलिस मामले की जांच शुरू करती, वह गुमशुदा लड़की अपनी दोस्त के साथ दौरिया गांव पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों को थाने में बुलाकर पूछताछ की। तब इस कपल ने कोर्ट में शादी करने से जुड़े दस्तावेज दिखाए और आपसी सहमति से साथ रहने की बात कही, जिसके बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों का बयान लेकर छोड़ दिया।

सोनम को असम की मानसी से हुआ प्यार

दोनों में से एक युवती छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौरिया की रहने वाली है, जबकि दूसरी लड़की असम राज्य की निवासी बताई जा रही है। दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई, और शुरुआती बातचीत के बाद दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया और योजना के तहत दोनों ने कोर्ट पहुंचकर शादी रचा ली। इनमें से नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौरिया की रहने वाली लड़की का नाम सोनम यादव (उम्र 24 वर्ष) है, जबकि दूसरी लड़की जो कि असम की निवासी है, उसका नाम मानसी है। सोशल मीडिया से शुरू हुए प्यार के बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली।

दोनों लड़कियां अब पति-पत्नी की तरह साथ में रह रही हैं।

इस समलैंगिक शादी की चर्चा इनके जनपद में तो जोरों पर है ही, साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद इनकी चर्चा प्रदेश व देश में भी हो रही है। दरअसल सोनम यादव शुरू से ही अपने आपको लड़के के गेटप में रखना पसंद करती थी। इसी बीच फेसबुक पर उसकी बातचीत मानसी से शुरू हो गई और फिर दोनों में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। समलैंगिक विवाह और सामाजिक बाधाओं के चलते दोनों ने कोर्ट जाकर शादी कर ली। असम से आई मानसी ने दौरिया गांव में आकर सोनम से मंदिर में शादी कर ली और दोनों दाम्पत्य सूत्र में बंध गए। जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, इसके बाद फिलहाल मानसी व सोनम आसम के लिये रवाना हो गए।

रिपोर्ट- जयप्रकाश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।