MP: चार सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत, 24 घायल; CM ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
चार अलग-अलग सड़क हादसों में मध्य प्रदेश के 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जाते हैं। सीएम मोहन यादव ने राहत कोष से मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश में रविवार और सोमवार को 4 अलग-अलग सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। तीन सड़क दुर्घटनाएं मध्य प्रदेश में जबकि एक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुई। हालांकि सभी मृतक एमपी के ही थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इन हादसों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
एमपी में तीन दुर्घटनाओं में एक सोमवार को सुबह रायसेन जिले में, दूसरी रविवार रात को टीकमगढ़ जिले में जबकि तीसरी सोमवार को ही शहडोल जिले में हुई। रायसेन में एमयूवी पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन में सवार लोग पटना से शादी समारोह में शामिल होने के बाद इंदौर जा रहे थे।
टीकमगढ़ में टैगोर हॉल के पास कुंडेश्वर रोड पर एक तेज रफ्तार एसयूवी ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके 3 वर्षीय बेटे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार शख्स की भी जान चली गई। टीकमगढ़ कोतवाली थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एसयूवी तेज रफ्तार थी। एसयूवी ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
तीसरे हादसे में शहडोल जिले में बारातियों से भरी पिकअप वाहन बाइक से टकराकर असंतुलित होकर पलट गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बारात बैगा समाज के एक परिवार की थी। गंभीर रूप से घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद रीवा और सीधी जिले से एम्बुलेंस मंगवाई गईं।
चौथा हादसा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के पास नीमच-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। इसमें एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर में मध्य प्रदेश के चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और रायसेन जिलों और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुई सड़क दुर्घटनाओं में उज्जैन, टीकमगढ़ और इंदौर जिले के लोगों की असामयिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला।
सीएम ने आगे कहा- इन दुखद सड़क दुर्घटनाओं ने कई परिवारों के सपनों, उम्मीदों और खुशियों को पल भर में चकनाचूर कर दिया। इसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं की जा सकती है। मैंने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
(एएनआई और हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।