ujjain news muslim man shahrukh molested girl who visit mahakal temple MP: महाकाल दर्शन को आई युवती से छेड़छाड़, झाड़ी में ले जाने लगा 2 बच्चों का बाप शाहरुख, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़ujjain news muslim man shahrukh molested girl who visit mahakal temple

MP: महाकाल दर्शन को आई युवती से छेड़छाड़, झाड़ी में ले जाने लगा 2 बच्चों का बाप शाहरुख

उज्जैन में लव जिहाद को लेकर गरमाए माहौल के बीच मुस्लिम युवक द्वारा महाकाल दर्शन करने आई युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ करने की कोशिश की वारदात सामने आई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSun, 25 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
MP: महाकाल दर्शन को आई युवती से छेड़छाड़, झाड़ी में ले जाने लगा 2 बच्चों का बाप शाहरुख

उज्जैन में लव जिहाद को लेकर गरमाए माहौल के बीच मुस्लिम युवकों के साथ हिन्दू लड़कियों के पकड़े जाने की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना उज्जैन शहर के महिदपुर की है। महिदपुर में एक मुस्लिम युवक को हिन्दू लड़की के साथ एक हिंदूवादी संगठन ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर शनिवार देर रात एक मुस्लिम युवक ने महाकाल दर्शन करने आई युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है।

उज्जैन जिले में बीते एक महीने के दौरान घट्टिया ओर नागदा तहसील में मासूम लड़कियों के अश्लील वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। अब उज्जैन पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में 2 थानों में केस दर्ज किया है। पहली घटना महिदपुर तहसील की है जहां देवास का मुस्लिम युवक अमन उज्जैन की हिन्दू लड़की के साथ घूम रहा था, जिसको हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

दूसरी घटना महाकाल थाना क्षेत्र की है जहां महाकाल दर्शन के लिए आई महिला को अन्य मंदिरों के दर्शन कराने लेकर गए मुस्लिम युवक ने जबरन छेड़छाड़ करने की कोशिश की। चिन्तामण थाना पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसको महाकाल के दर्शन करना था इसलिए वह अकेले ट्रेन से 23 मई को उज्जैन आई थी। उसने मंदिर के पास बेगमबाग में एक होटल में कमरा लिया था।

पीड़िता का कहना था कि पिछले साल नवंबर के महीने में भी वह परिवार के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आई थी। तब उसने उज्जैन के जैथल निवासी ड्राइवर शाहरुख की मैजिक बुक की थी। तब से शाहरुख का मोबाइल नंबर उसके पास था। उसने शाहरुख को महाकाल मंदिर के दर्शन कराने के लिए मैजिक गाड़ी के लिए फोन किया तो शाहरुख ने कहा कि मेरे पास मैजिक नहीं है। मैं मोटर साइकिल से घुमा देता हूं।

युवती ने पहले तो मना कर दिया लेकिन शाहरुख के बार-बार कहने पर वह मोटर साइकिल से मंदिर दर्शन करने जाने के लिए तैयार हो गई। पीड़िता ने कहा कि रात को करीब 8 बजे शाहरुख उसे मोटर साइकल से लेने आया और चिन्तामण गणेश मंदिर में दर्शन कराने ले गया। चिन्तामण गणेश मंदिर के दर्शन करने के बाद युवती ने शाहरुख से वापस महाकाल मंदिर छोड़ने के लिए कहा। युवती ने बताया कि चिन्तामण मंदिर से आते समय शाहरुख एक ब्रीज के पास मोटर साइकिल को सुनसान जगह पर लेकर गया।

शाहरुख ने गाड़ी रोककर युवती का हाथ बुरी नियत से पकड़ा तो वह डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस पर शाहरुख ने उसकी जान लेने की धमकी दी। हालांकि तब तक आवाज सुनकर कुछ लोग वहां आ गए इस दौरान शाहरुख पीड़िता को छोड़ कर भाग गया। लोग पीड़िता को चिन्तामण थाने लेकर पहुंचे जहां उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीड़िता का कहना है कि शाहरुख ने व्हाट्सएप पर खुद को कुंवारा बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

शाहरुख पहले से ही शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। हिंदूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता ने बताया कि युवती के चिल्लाने पर एक स्थानीय किसान ने उनसे संपर्क किया जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवती को बचाने का काम किया। शाहरुख के मोबाइल में 150 से अधिक हिंदू लड़कियों की व्हाट्सएप चैट पाए जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|