Pune IT engineer arrested for killing 3 year old son suspicions wife character पत्नी के चरित्र पर था संदेह; 3 साल के बेटे का गला रेतकर मार डाला, आईटी इंजीनियर गिरफ्तार, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Pune IT engineer arrested for killing 3 year old son suspicions wife character

पत्नी के चरित्र पर था संदेह; 3 साल के बेटे का गला रेतकर मार डाला, आईटी इंजीनियर गिरफ्तार

  • माधव के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया गया। पुलिस ने उसे वडगांवशेरी में एक लॉज में पाया, जहां वह नशे की हालत में था। कुछ समय बाद होश में आने पर उसने अपने अपराध को कबूल लिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के चरित्र पर था संदेह; 3 साल के बेटे का गला रेतकर मार डाला, आईटी इंजीनियर गिरफ्तार

माधव टिकेती नाम के 38 वर्षीय आईटी इंजीनियर ने गुस्से में आकर अपने साढ़े 3 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसे लेकर वह आपा खो बैठा। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बीते 2 महीने से बेरोजगार था। उसने अपने बच्चे का गला रेतकर उसके शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'यह मामला तब सामने आया जब बच्चे की मां ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इस दौरान देखा गया कि माधव गुरुवार दोपहर 2:30 बजे अपने बेटे के साथ निकला था, मगर शाम 5:00 बजे तक वह अकेले ही कपड़े खरीद रहा था।'

ये भी पढ़ें:राजस्थान में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; चाकू घोंपकर मार डाला
ये भी पढ़ें:कार में मिला युवक का शव, सिर पर चाकू से हमले के निशान, निर्मम हत्या

माधव के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया गया। पुलिस ने उसे वडगांवशेरी में एक लॉज में पाया, जहां वह नशे की हालत में था। कुछ समय बाद होश में आने पर उसने अपने अपराध को कबूल लिया। वह पुलिस टीम को अपराध स्थल पर ले गया, जहां बच्चे का खून से सना शव बरामद हुआ। डीसीपी (जोन 4) हिम्मत जाधव ने इस घटना के बारे में और जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माधव को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसके कारण उसे अपने बेटे के पालन-पोषण को लेकर चिंता सताने लगी। इस तरह सनक में आकर उसने यह भयानक कृत्य किया।

मृतक की मां ने देर रात दर्ज कराई शिकायत

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'शुक्रवार को लगभग 2 बजे मृतक की मां स्वरूपा ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उसका पति और साढ़े 3 साल का बेटा गायब है। जांच के बाद हमने आरोपी को एक लॉज से हिरासत में लिया। पूछताछ में यह पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसके कारण उसने अपने बच्चे की हत्या कर दी। हमने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे के शव को बरामद किया है और आगे की जांच के लिए उसे ससून अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।' मालूम हो कि आरोपी मूल रूप से विशाखापत्तनम का रहने वाला है।