Rajasthan temple priest stabbed to death by another priest during scuffle राजस्थान में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; आरती के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan temple priest stabbed to death by another priest during scuffle

राजस्थान में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; आरती के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला

राजस्थान में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंदिर में एक पुजारी ने दूसरे पुजारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना शाम की आरती के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दोनों पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, जयपुरSat, 22 March 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; आरती के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला

राजस्थान में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंदिर में एक पुजारी ने दूसरे पुजारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना शाम की आरती के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दोनों पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान के दौसा जिले में एक मंदिर में शाम की आरती के दौरान एक पुजारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। लालसोट के एसएचओ श्रीकृष्ण मीना ने शनिवार को बताया कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दो पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार को शाम की आरती के दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम में पंचमुखी बालाजी मंदिर में आरती हो रही थी। आरोप है कि आरती के दौरान मंदिर के पास रहने वाले पुजारी शिवपाल दास (30) ने परशुराम दास महाराज (60) पर चाकू से हमला कर दिया। परशुराम दास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरती के दौरान केवल शिवपाल दास और परशुराम दास ही वहां मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:सांवलियाजी के भंडार में रिकॉर्ड चढ़ावा, नकदी समेत सोना-चांदी भी भेंट
ये भी पढ़ें:राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी ने काटी पति की जुबान, खुद भी जान देने की कोशिश

पूछताछ के दौरान शिवपाल ने पुलिस को बताया कि उसने परशुराम दास से आरती करते समय गर्भगृह का दरवाजा खोलने को कहा था, लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसी दौरान परशुराम ने उस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसने परशुराम पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी पुजारी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे मंदिर से 18 किलोमीटर दूर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।