rajasthan crime wife cut her husband tongue and also tried to commit suicide in jhalawar राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी ने काटी पति की जुबान, खुद भी जान देने की कोशिश, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan crime wife cut her husband tongue and also tried to commit suicide in jhalawar

राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी ने काटी पति की जुबान, खुद भी जान देने की कोशिश

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने अपने पति की जीभ को ब्लेड से काट दिया। पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh पीटीआई, जयपुरSat, 22 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के झालावाड़ में पत्नी ने काटी पति की जुबान, खुद भी जान देने की कोशिश

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। कहासुनी के बाद पत्नी ने अपने पति की जीभ को ब्लेड से काट दिया। घटना के बाद पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। दराती से हाथ की नस काट सुसाइड करने की कोशिश की। हालांकि परिवार वालों के समझाने के बाद उसने दरवाजा खोला और बाहर आ गई। घटना झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे की है। घायल पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि रवीना सैन (23) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 118(2) के तहत जानबूझकर चोट पहुंचाने और पति गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। घटना की सूचना शुक्रवार शाम को पुलिस को दी गई। सहायक उपनिरीक्षक बृजराज सिंह ने वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि बकानी कस्बे के कन्हैयालाल सैन (25) और सुनेल गांव की रवीना सैन ने डेढ़ साल पहले शादी की थी।

दंपति के बीच आपसी मनमुटाव था। दोनों ही अक्सर झगड़ते रहते थे। गुरुवार देर रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। सहायक उपनिरीक्षक बृजराज सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुसार, महिला ने गुस्से में कन्हैयालाल की जीभ का एक हिस्सा काट लिया। एएसआई ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कन्हैयालाल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का अभी इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि जीभ को सिलकर वापस लगाया जा सकता है। घटना के बाद रवीना ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और दरांती से अपनी कलाई काटने की कोशिश की, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। कन्हैयालाल के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का अभी इलाज चल रहा है। उसके बयान दर्ज नहीं किए गए हैं।