भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस देश भर में करेगी ‘संविधान बचाओ रैली’, क्या है उद्देश्य?
- भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के परिणामों से कथित तौर पर खुश कांग्रेस पार्टी जल्द ही देशभर में संविधान बचाओ रैली का आयोजन करने जा रही है। शनिवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं की एक बैठक में यह फैसला लिया गया है।

कांग्रेस पार्टी आगामी 25 अप्रैल से देश भर में ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन करने जा रही है। पार्टी के मुताबिक इन रैलियों का मकसद सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय से जुड़े अन्य मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाना है। शनिवार को पार्टी के प्रमुख नेताओं, महासचिवों, प्रभारियों के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा है कि इस बैठक में अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव "न्याय पथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष" पर चर्चा हुई। जयराम रमेश ने बताया कि कांग्रेस ने देश भर में 'संविधान बचाओ रैली' आयोजित करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘25 से 30 अप्रैल तक अलग-अलग राज्यों में रैली होगी। इसके बाद तीन से 10 मई तक जिला स्तर पर ऐसी सभाएं होंगी और फिर 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर रैली का आयोजन होगा।" रमेश ने बताया कि 20 से 30 मई तक "संविधान बचाओ अभियान" को घर-घर तक ले जाया जाएगा।
क्या है उद्देश्य?
कांग्रेस नेता ने कहा, "राहुल गांधी जी लगातार सामाजिक न्याय पर चर्चा कर रहे हैं। जो प्रस्ताव हमने अपनाया है, उसके तीन महत्त्वपूर्ण बिंदु थे, जो कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय है।" उन्होंने कहा, "सामाजिक न्याय को लेकर तीन मांगे हैं। इसमें जातिगत जनगणना, निजी शैक्षणिक संस्थानों में एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण और आरक्षण में 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की मांग शामिल हैं।" वहीं आर्थिक न्याय में स्वामीनाथन फार्मूले के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान कर्जमाफी और देश में बंद पड़े एमएसएमई पर ध्यान देने की मांग शमिल है।
खरगे ने भाजपा को घेरा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ 'नेशनल हेराल्ड' मामले में आरोपपत्र दाखिल किए जाने को साजिश का हिस्सा बताया है। खरगे ने हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेताओं से कहा, "आपने गौर किया होगा कि कैसे बड़े षडयंत्र के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांथी जी और राहुल गांधी जी का नाम आरोप पत्र में डाल दिया गया है। पर किसी का भी नाम डाल दें हम डरनेवाले नहीं है।”
यह कोई संयोग नहीं
बैठक में खरगे ने पार्टी नेताओं से अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के संदेश को जिला, मंडल, ब्लाक और बूथ तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह महज संयोग नही हो सकता कि एक तरफ कांग्रेस का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा हो और उसके तत्काल बाद ईडी की इतनी बड़ी कार्रवाई हो। खरगे ने कहा, "मैं यहां आपको याद दिला दूं कि मेरे नेतृत्व में जब रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो मोदीजी ने वहां भी उसे विफल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ईडी, सीबीआई को लगा कर छापेमारी करवायी थी। उनकी मंशा थी कि सत्र न होने पाए। फिर भी यह हुआ।’’