राज्य में कानून का शासन है या बाहुबल का, बॉम्बे हाई कोर्ट क्यों भड़का; टॉप-5 न्यूज
- पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी शनिवार को थट्टा जिले से गुजर रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके और संघीय सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। वहीं, पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता की खबरें लगातार आती रहती हैं। अब तो हिंदू मंत्री भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं। पाकिस्तान के सिंध में हिंदू राज्य मंत्री पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। हमलावर सरकार की विवादास्पद सिंचाई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे थे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ीं, अवमानना की कार्यवाही के लिए वकील ने लिखा लेटर
सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना पर विवादित टिप्पणी करके फंसे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वक्फ अधिनियम मामले में एक वादी का प्रतिनिधित्व करने वाले सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमण को लेटर लिखकर निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की सहमति मांगी है। पढ़ें पूरी खबर...
मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या का आरोपी जियाउल शेख गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार
पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में दो लोगों की हत्या के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। पढ़ें पूरी खबर...
राज्य में कानून का शासन है या बाहुबल का, बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार
बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवी मुंबई में एक भूखंड पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने पर नाराजगी जताई। अदालत ने सरकार की नगर नियोजन एजेंसी सिडको को फटकार लगाते हुए पूछा कि राज्य में कानून का शासन है या बाहुबल का। जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस कमल की खंडपीठ ने इस महीने की शुरुआत में पारित आदेश में कहा, 'नगर और औद्योगिक विकास निगम के अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के इच्छुक नहीं हैं।' पढ़ें पूरी खबर...
'मेरे साथ सेक्स कर लो, नहीं तो फेल कर दूंगा'; लड़कियों से कहता था टीचर
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में नाबालिग छात्रा को यौन संबंध बनाने की पेशकश करने की घटना सामने आई है। इस आरोप में रविवार को एक टीचर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ऐसा न करने पर छात्राओं को परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रवाह में तैनात शिक्षक के खिलाफ 16 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई गई थी। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान में हिंदू मंत्री भी सुरक्षित नहीं, खील दास पर हमला; क्या बोले PM शहबाज
पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता की खबरें लगातार आती रहती हैं। अब तो हिंदू मंत्री भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं। पाकिस्तान के सिंध में हिंदू राज्य मंत्री पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। हमलावर सरकार की विवादास्पद सिंचाई नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इससे दक्षिणी प्रांत में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण नदियों का बहाव कम हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...