PM Modi says Results show which team is better on India Pakistan cricket rivalry भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट मैच पर क्या बोले पीएम मोदी, मिनी ब्राजील का भी किया जिक्र, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi says Results show which team is better on India Pakistan cricket rivalry

भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट मैच पर क्या बोले पीएम मोदी, मिनी ब्राजील का भी किया जिक्र

  • पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जावान बनाने की ताकत है। खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ जोड़ती है। इसलिए मैं कभी नहीं चाहूंगा कि खेलों को श्रेय ना दिया जाए।'

Niteesh Kumar भाषाSun, 16 March 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट मैच पर क्या बोले पीएम मोदी, मिनी ब्राजील का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट में क्रिकेट पर भी बातचीत की। भारतीय क्रिकेट टीम के अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा बनाए रखने पर उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन नतीजों से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं। मैं इस खेल के तकनीकी पक्षों के बारे में नहीं जानता। इसका जवाब केवल विशेषज्ञ ही दे सकते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इसके नतीजे से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है। हम इसको इसी तरह से जानते हैं।’

ये भी पढ़ें:गोली लगने के बाद भी समर्पित, इस बार कहीं अधिक तैयार; ट्रंप पर क्या बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें:2020 में सीमा पर जो हुआ, उससे बढ़ गई दूरी; PM मोदी ने चीन को क्या दिया संदेश
ये भी पढ़ें:हिमालय में कैसे बीते नरेंद्र मोदी के 2 साल, पॉडकास्ट में सुनाया रोचक किस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और अपने अजेय अभियान की राह में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जावान बनाने की ताकत है। खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ जोड़ती है। इसलिए मैं कभी नहीं चाहूंगा कि खेलों को श्रेय ना दिया जाए। मैं वास्तव में मानता हूं कि खेल मानव विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, वे सिर्फ खेल नहीं हैं। वे लोगों को गहरे स्तर पर जोड़ते हैं।’

डिएगो माराडोना को बताया अपने जमाने का हीरो

फुटबॉल को लेकर पीएम मोदी ने महान डिएगो माराडोना को अपने जमाने का वास्तविक नायक करार दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी का पसंदीदा खिलाड़ी लियोनल मेस्सी है। भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता के संदर्भ में उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल की अपनी यात्रा को याद किया, जहां उन्होंने निवासियों के बीच खेल के प्रति गहरा प्रेम देखा जो अपने क्षेत्र को ‘मिनी ब्राजील’ कहते थे। प्रधानमंत्री ने बिचारपुर के संदर्भ में यह बात कही। मोदी ने कहा, ‘शहडोल नाम का एक जिला है, जो पूरी तरह से आदिवासी क्षेत्र है। यहां आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। जब मैंने वहां का दौरा किया, तो मैंने लगभग 80 से 100 युवा लड़कों और यहां तक ​​​​कि अधिक उम्र के लोगों को देखा, जो सभी खेल की जर्सी पहने हुए थे।’

पीएम मोदी ने मिनी ब्राजील का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि आप सब कहां से हैं तो उन्होंने जवाब दिया हम मिनी ब्राजील से हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव में चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेला जा रहा है। यहां से लगभग 80 राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी निकले हैं और उनका पूरा गांव फुटबॉल के लिए समर्पित हैं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि उनके वार्षिक फुटबॉल मैच के दौरान आसपास के गांवों से लगभग 20,000 से 25,000 दर्शक देखने आते हैं।' मोदी से जब उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर हम अतीत की बात करें तो 1980 के दशक में एक नाम जो हमेशा सामने आता था वह माराडोना का था। उस पीढ़ी के लिए उन्हें एक वास्तविक नायक के रूप में देखा जाता था। अगर आप आज की पीढ़ी से पूछेंगे, तो वे तपाक से कहेंगे लियोनल मेस्सी।’