pollster pradeep gupta prediction right in us presidential elections donald trump defeat kamala harris भारत में फेल अमेरिका में हिट, पोलस्टर प्रदीप गुप्ता ने अपनी भविष्यवाणी में ट्रंप को कितनी दी थी सीट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newspollster pradeep gupta prediction right in us presidential elections donald trump defeat kamala harris

भारत में फेल अमेरिका में हिट, पोलस्टर प्रदीप गुप्ता ने अपनी भविष्यवाणी में ट्रंप को कितनी दी थी सीट

  • 400 पार मोदी सरकार का नारा देने वाले एक्सिस माय इंडिया के पोलस्टर प्रदीप गुप्ता की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भविष्यवाणी सटीक बैठी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति पद जीत लिया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on
भारत में फेल अमेरिका में हिट, पोलस्टर प्रदीप गुप्ता ने अपनी भविष्यवाणी में ट्रंप को कितनी दी थी सीट

लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार मोदी सरकार का नारा देने वाले एक्सिस माय इंडिया के पोलस्टर प्रदीप गुप्ता की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भविष्यवाणी सटीक बैठी है। इससे पहले उनकी लोकसभा और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी सही नहीं बैठी। चुनाव विश्लेषक प्रदीप गुप्ता और उनकी टीम ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी और यह बिल्कुल सही रही। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस को करारी शिकस्त देकर 47वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी कुर्सी फिक्स कर ली है।

पोलस्टर प्रदीप गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया, "जैसे-जैसे मतगणना अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है, एक्सिस माय की भविष्यवाणी सटीक बैठ रही है। हमने अमेरिका पर भविष्यवाणी है कि डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने जाएंगे। यह लोकप्रिय वोट और चुनावी वोट दोनों के लिए सटीक है। जबकि कई स्थानीय पोलस्टर्स गलत साबित हुए।"

दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका में राष्ट्पति चुनाव पर भविष्यवाणी से पहले उनकी लोकसभा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनावों पर भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी। एक्सिस माय इंडिया ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “अबकी बार 400 पार” के साथ लोकसभा में 400 से अधिक सीटें हासिल कर सकता है। एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि भाजपा 322 से 340 सीटों के बीच जीत हासिल करेगी, जो 2019 में उनकी 303 सीटों से अधिक होगी। हालांकि, वास्तविक परिणामों में भाजपा खुद के बूते बहुमत से चूक गई तथा एनडीए 293 सीटों जीत पाई।

इसके बाद जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में एक्सिस माय इंडिया ने त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की थी, जिसमें कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 35 से 45 सीटें जीत सकता है, भाजपा 24-24, पीडीपी 4-6 और अन्य 8-27 सीटें जीत सकते हैं। एक्सिस-माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में अधिकांश मुस्लिम वोट कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन को मिल सकते हैं।

हालांकि, अंतिम परिणामों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतीं, भाजपा ने 29, कांग्रेस ने छह, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) ने तीन, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआई (एम)) और आम आदमी पार्टी (आप) ने एक-एक सीट जीती, जबकि निर्दलीय (आईएनडी) उम्मीदवारों ने सात सीटें जीतीं।