पंजाब और जम्मू बॉर्डर पर 24 घंटे से चल रही मुठभेड़, अब दिखे 7 संदिग्ध; हाई अलर्ट
- पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा पर मंगलवार शाम से मुठभेड़ चल रही है। अब सीमा पर सात संदिग्ध दिखे हैं। साथ ही 10 घुसपैठियों के भारतीय सीमा में दाखिल होने की जानकारी है। जिसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब और जम्मू-कश्मीर सीमा पर सात संदिग्ध देखे गए हैं। इसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में कल शाम 5 बजे से मुठभेड़ चल रही है। इसके बाद पंजाब पुलिस ने भी जम्मू-कश्मीर से लगती पंजाब की सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पठानकोट के बामियाल सेक्टर और नरोट जैमल सिंह इलाके में घेराबंदी कर दी है। ये दोनों इलाके जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके से बिल्कुल सटे हुए हैं।
खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाके से 10 घुसपैठियों से भारतीय सीमा में दाखिल होने की जानकारी दी है। एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। पठानकोट बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की गहनता से जांच कर रही हैं। इंटर स्टेट नाकों पर भी हाईटेक सुरक्षा लगाई गई है। एसएसपी पठानकोट ने कहा कि हाइवे पर सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने बीती रात कुछ संदिग्ध लोगों की हलचल देखी थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया।
पठानकोट में हमले के लिए ही यहां घुसे थे आतंकी
पाकिस्तान की सीमा से सटा पंजाब का पठानकोट शहर बेहद संवेदनशील है। साल 2016 में यहां भारतीय वायुसेना के बेस पर आतंकी हमला हो चुका है। तब भी आतंकी जम्मू-कश्मीर की सीमा से ही यहां घुसे थे। पठानकोट स्थित एयरबेस में 2016 में आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। जैश के छह आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया था। लगभग 65 घंटे चले इस ऑपरेशन में देश के 7 वीर सपूत शहीद हुए थे।
आतंकी दिसंबर 2015 में पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसे थे। 2 जनवरी, 2016 की सुबह साढ़े तीन बजे आतंकी असलहा और हथियारों से लैस होकर एयरबेस स्टेशन में दाखिल हुए थे। इस हमले में एयरबेस के अंदर सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जबकि करीब 37 अन्य लोग घायल हो गए थे। हमला करने आए सभी आतंकी मारे गए थे।
पाकिस्तान से भारत में घुसा शख्स गिरफ्तार
उधर, फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल हुए एक व्यक्ति को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दिया है। फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सरहद की चौकी सवारवाली के नजदीक पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल हुए एक व्यक्ति को पकड़ा था। उसकी पहचान सलिंदर चौहान निवासी गांव नरोवा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट: मोनी देवी