Amazing gift the villagers put 11000 liters milk curd and ghee in the foundation of the temple अजब-गजब भेंट: मंदिर की नीव में गांव वालों ने डाला 11000 लीटर, दूध, दही और घी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmazing gift the villagers put 11000 liters milk curd and ghee in the foundation of the temple

अजब-गजब भेंट: मंदिर की नीव में गांव वालों ने डाला 11000 लीटर, दूध, दही और घी

राजस्थान के झालावाड़ जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां के रतलाई क्षेत्र में बनाए जा रहे देवनारायण मंदिर के स्थापना समारोह में खोदे गए गड्ढे में लोगों को 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी डालते...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 10:31 AM
share Share
Follow Us on
अजब-गजब भेंट: मंदिर की नीव में गांव वालों ने डाला 11000 लीटर, दूध, दही और घी

राजस्थान के झालावाड़ जिले में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां के रतलाई क्षेत्र में बनाए जा रहे देवनारायण मंदिर के स्थापना समारोह में खोदे गए गड्ढे में लोगों को 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी डालते हुए देखा गया।

मंदिर निर्माण समिति के प्रवक्ता रामलाल गुर्जर ने कहा, "देवनारायण मंदिर के स्थापना समारोह के लिए हमें गुर्जर समुदाय के सदस्यों से 11,000 लीटर दूध, देसी घी और दही भेंट में प्राप्त हुआ।" उन्होंने कहा कि 11000 लीटर में से 1500 लीटर दही और 1 क्विंटल देसी घी था, जबकि बाकी दूध था और इसकी कुल लागत लगभग 1.50 लाख रुपये थी।

उन्होंने कहा कि समारोह से एक दिन पहले हमने गुर्जर समुदाय के सदस्यों से अपील की थी और लोगों ने उदारता दिखाई। यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के समारोहों के लिए दूध डालना गुर्जर समुदाय की अनिवार्य परंपरा है, रामलाल ने कहा कि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह अतीत में भी कई बार किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान हमें जो देते हैं यह उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है।

रामलाल ने कहा कि वह हमारे पशुओं की रक्षा करते हैं, तो यह सब कुछ बेकार नहीं है क्योंकि गुर्जर समुदाय के लोग देवता देवनारायण पर पशुओं से प्राप्त दूध डालते हैं। उन्होंने कहा कि हम भगवान को दूध से बनने वाले उत्पादों का दान करते हैं। बता दें कि एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह मंदिर दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।