Ambedkar Jayanti 2019: Nation pays tribute to Babasaheb Dr Bhimrao Ambedkar Live Updates Ambedkar Jayanti 2019: अंबेडकर जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, कही ये बात, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ambedkar Jayanti 2019: Nation pays tribute to Babasaheb Dr Bhimrao Ambedkar Live Updates

Ambedkar Jayanti 2019: अंबेडकर जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, कही ये बात

Ambedkar Jayanti 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime minister Narendra modi) ट्वीट कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Dr. B.R. Ambedkar...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 14 April 2019 11:22 AM
share Share
Follow Us on
 Ambedkar Jayanti 2019: अंबेडकर जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, कही ये बात

Ambedkar Jayanti 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime minister Narendra modi) ट्वीट कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती (Dr. B.R. Ambedkar Jayanti) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था। 

Nation pays tribute to Babasaheb Dr Bhimrao Ambedkar Live Updates
 

- अंबेडकर जयंती पर राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट
डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती पर आइए हम अपने संविधान 4 सार्वभौमिक मूल्यों जस्टिस, लाइब्रेरी, एक्वेलिटी और फ्रेटरनिटी को फिर से समर्पित करें। जो लोग उन्हें इस दिन श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जबकि वे इन मूल्यों को कमजोर करते हैं, उसकी स्मृति को भंग करते हैं।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2019



- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

 

— ANI (@ANI) April 14, 2019

 

- बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर मायावती ने किया ट्वीट

— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2019

 

- बसपा सुप्रीम मायावती ने ट्वीट कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

 

— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2019

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ बी.आर. अम्‍बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर सादर नमन। जय भीम!

— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2019

 

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ बी.आर. अम्‍बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
डॉ बी.आर. आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। वे राष्ट्र के प्रतीक-पुरुष व संविधान शिल्पी थे। वे जातिगत एवं अन्य पूवाग्रहों से मुक्त भारत के निर्माण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। वे एक ऐसा समाज चाहते थे जहाँ महिलाओं व कमजोर वर्गों को समान अधिकार प्राप्त हों ।

— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2019

 

- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पटेल ने जारी संदेश में कहा कि डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निमार्ण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की। वे महिला उत्थान के भी प्रबल पक्षधर थे और उन्हें सशक्त, सबल एवं शिक्षित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सबको डॉ. अम्बेडकर के विचारों का अनुसरण करते हुए समता मूलक समाज की स्थापना करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।  

- बाबा साहेब के नाम से मशहूर अंबेडकर अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे।