Third encounter in 8 days in Kathua Jammu and Kashmir 3 terrorists trapped जम्मू और कश्मीर के कठुआ में 8 दिन में हुआ तीसरा एनकाउंटर, इस बार 3 आतंकवादी फंसे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Third encounter in 8 days in Kathua Jammu and Kashmir 3 terrorists trapped

जम्मू और कश्मीर के कठुआ में 8 दिन में हुआ तीसरा एनकाउंटर, इस बार 3 आतंकवादी फंसे

  • कठुआ जिले में सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। खबर है कि जिले में रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में अभियान जारी है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू और कश्मीर के कठुआ में 8 दिन में हुआ तीसरा एनकाउंटर, इस बार 3 आतंकवादी फंसे

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में एक बार फिर गोलियां चली हैं। सोमवार रात शुरू हुए एनकाउंटर को मिलाकर 8 दिनों में यह तीसरी बार है, जब सुरक्षा बल और आतंकवादी आमने-सामने हुए हैं। खबर है कि सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को घेरने में सफलता हासिल की है। फिलहाल, पुलिस या सेना की तरफ से आधिकारिक घोषणा बाकी है।

कठुआ जिले में सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी में अभियान जारी है। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के मद्देनजर रात में घेराबंदी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीनों आतंकवादी भाग न सकें।

इससे पहले दिन में उपमहानिरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने कहा था कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं कर दिया जाता। उन्होंने सीमा के निकट रहने वाले लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया।

शर्मा ने रियासी में संवाददाताओं से कहा था, 'अभियान जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, तबतक जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने मिशन में लगी रहेगी। हमारा बल आतंकवाद को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।' सुरक्षाबलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है।

गत 27 मार्च को कठुआ के सान्याल क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस दौरान एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हो गए थे। इससे पहले 23 मार्च को, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नर्सरी इलाके में आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, लेकिन आतंकवादी भाग निकले थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)