Tirupati Mandir Laddu Row Two superstar of south clashes each other Prakash Raj vs Pawan Kalyan आप Dy CM, कार्रवाई करें; सनसनी क्यों पैदा कर रहे? तिरुपति लड्डू विवाद में भिड़े दक्षिण के दो सुपरस्टार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Tirupati Mandir Laddu Row Two superstar of south clashes each other Prakash Raj vs Pawan Kalyan

आप Dy CM, कार्रवाई करें; सनसनी क्यों पैदा कर रहे? तिरुपति लड्डू विवाद में भिड़े दक्षिण के दो सुपरस्टार

ANI से बातचीत में पवन ने कहा कि मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो यह म्यूचुअल होना चाहिए। मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में नहीं बोल सकता?

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on
आप Dy CM, कार्रवाई करें; सनसनी क्यों पैदा कर रहे? तिरुपति लड्डू विवाद में भिड़े दक्षिण के दो सुपरस्टार

आंध्र प्रदेश के तिरुमला मंदिर के ‘लड्डू प्रसादम’ में पशु चर्बी के इस्तेमाल की खबर सामने आने से जहां लोग अचरज में हैं, वहीं अब इस मामले पर राजनीति और विवादों ने काफी जोर पकड़ लिया है। इस विवाद की आंच तेलुगु फिल्म उद्योग पर भी पड़ा है। तेलुगु फिल्म इंडस्टी के सुपरस्टार और राज्य के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण और दक्षिण भारत के दूसरे सुपरस्टार प्रकाश राज के बीच इसी मामले पर जुबानी जंग तेज हो गई है। आज फिर दोनों सुपरस्टारों के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। प्रकाश राज ने कहा है कि वह फिलहाल विदेश में हैं और देश लौटते ही कल्याण के सवालों का जवाब देंगे।

इस जुबानी जंग की शुरुआत प्रकाश राज ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण को टैग करते हुए की, जिसमें उन्होंने लिखा कि चूंकि यह घटना आंध्र प्रदेश में हुई है और जन सेना के प्रमुख वहां के उपमुख्यमंत्री हैं, इसलिए उन्हें सनसनी फैलाने और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर तूल देने से पहले दोषियों का पता लगाना चाहिए और उन्हें दंडित करना चाहिए।

प्रकाश राज ने एक्स पर लिखा, ‘‘प्रिय पवन कल्याण...यह उस राज्य में हुआ है, जहां के आप उपमुख्यमंत्री हैं... कृपया जांच करें। दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें। आप आशंकाएं और सनसनी क्यों पैदा कर रहे हैं और इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं... हमारे देश में पहले से ही काफी सांप्रदायिक तनाव है। (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की वजह से)।’’

प्रकाश राज की यह प्रतिक्रिया पवन कल्याण के एक पोस्ट सामने आने के बाद आई है। जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि तिरुपति प्रसादम में पशुओं की चर्बी (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ की चर्बी) मिलाए जाने की बात से लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने हैं, जबकि मौजूदा सरकार यथासंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। कल्याण ने कहा है कि हिंदू मंदिरों की पवित्रता की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' की स्थापना की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:तिरुपति विवाद के बाद मंदिर में झाड़ू लगा 'प्रायश्चित' कर रहे पवन कल्याण, VIDEO
ये भी पढ़ें:तिरुपति के लड्डुओं पर कायम भक्तों का भरोसा, चर्बी विवाद के बाद भी पहले जैसी सेल
ये भी पढ़ें:अब तिरुपति के मंदिर के लड्डू में तंबाकू का दावा, चर्बी विवाद के बीच एक और मामला
ये भी पढ़ें:तिरुपति मंदिर में गड़बड़ी की जांच करेगी SIT,लड्डू विवाद के बीच CM नायडू का फैसला

प्रकाश राज की प्रतिक्रिया पर पवन कल्याण ने पलटवार किया है और कहा है कि वो 'हिंदुत्व की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट' के बारे में बोल रहे हैं। ANI से बातचीत में पवन ने कहा, "मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो यह म्यूचुअल होना चाहिए। मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में नहीं बोल सकता? प्रकाश को ये सबक सीख लेना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत गंभीर हूं।"

पवन कल्याण इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि उनके लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पवन ने ये भी कहा कि अगर ऐसा किसी दूसरे धर्म में हुआ होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता। पवन कल्याण के इस बयान पर प्रकाश राज ने फिर से रिएक्शन दिया है और कहा है कि फिलहाल वो शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं, इसलिए देश लौटकर वह कल्याण के सारे सवालों का जवाब देंगे।