AAP shows video claiming Rekha Gupta constituency Shalimar bagh sewer water coming from tap in houses रेखा गुप्ता की विधानसभा में नलों से आ रहा नाली का पानी;AAP ने कौन सा वीडियो दिखाया?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP shows video claiming Rekha Gupta constituency Shalimar bagh sewer water coming from tap in houses

रेखा गुप्ता की विधानसभा में नलों से आ रहा नाली का पानी;AAP ने कौन सा वीडियो दिखाया?

  • आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है। आप का दावा है कि सीएम रेखा गुप्ता के शालीमार बाग विधानसभा में लोगों के घरों में सीवर का पानी आ रहा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
रेखा गुप्ता की विधानसभा में नलों से आ रहा नाली का पानी;AAP ने कौन सा वीडियो दिखाया?

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो पोस्ट किया है। आप का दावा है कि सीएम रेखा गुप्ता के शालीमार बाग विधानसभा में लोगों के घरों में सीवर का पानी आ रहा है। पार्टी ने लिखा कि जब यह हाल मुख्यमंत्री के इलाके का है, तो बाकी का तो समझ ही सकते हैं।

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से निशाना साधते हुए कहा कि CM रेखा गुप्ता के इलाके शालीमार बाग में नलों से सीवर का पानी आ रहा है। BJP की विपदा सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में लोगों के घरों में सीवर का गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। मुख्यमंत्री जी के इलाके का यह हाल है तो दिल्ली के अन्य इलाकों के क्या हाल होंगे,यह आप समझ ही सकते हैं।

आम आदमी पार्टी की ओर से 8 सेकेंड का एक वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में नल के नीचे एक बाल्टी रखी है जिसमें काले रंग का पानी आ रहा है। आप का दावा है कि यह हाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की विधानसभा का है।