Arvind Kejriwal to attend 10 day Vipassana course in Punjab AAP विधायकों पर कांग्रेस के दावों के बीच पंजाब जा रहे केजरीवाल, विपश्यना करेंगे या तलाशेंगे सियासी जमीन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal to attend 10 day Vipassana course in Punjab

AAP विधायकों पर कांग्रेस के दावों के बीच पंजाब जा रहे केजरीवाल, विपश्यना करेंगे या तलाशेंगे सियासी जमीन

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहली बार पंजाब जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि पंजाब में आप के कई विधायक पाला बदल सकते हैं। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव में उतारने के बाद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें भी लगाई जा रही है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआईMon, 3 March 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
AAP विधायकों पर कांग्रेस के दावों के बीच पंजाब जा रहे केजरीवाल, विपश्यना करेंगे या तलाशेंगे सियासी जमीन

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आप सुप्रीमो पहली बार पंजाब जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने दावा कर रखा है कि पंजाब में आप के कई विधायक पाला बदलने को तैयार हैं। वहीं, लुधियाना पश्चिम सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आप ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि पार्टी ने इसका खंडन किया है। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

दिल्ली में अपनी पार्टी की सत्ता खोने के करीब एक महीने बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मंगलवार से पंजाब में 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए जाएंगे। आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार को ध्यान शिविर के लिए होशियारपुर रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि वह 5 मार्च से 15 मार्च तक वहां एक केंद्र में विपश्यना सत्र में शामिल होंगे। केजरीवाल ने दिसंबर 2023 में होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया था।

5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से चुनाव हारने वाले केजरीवाल ने खुद को पार्टी से जुड़ी गतिविधियों तक ही सीमित रखा है। चुनाव के बाद से उन्होंने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं लिया है। 2015 से 2024 तक दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ शासन करने वाली आम आदमी पार्टी हाल के चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के खिलाफ एक और जांच, PAC को भेजी गई CAG की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:केजरीवाल जेल जा रहा, सज्जन कुमार की तरह जिंदगीभर सड़ेगा; विधानसभा में BJP विधायक

भाजपा ने 48 सीटें जीतकर केजरीवाल की पार्टी का दबदबा खत्म कर दिया। मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती समेत आप के कई नेता हार गए। हार के बाद पार्टी की दिल्ली इकाई संगठनात्मक बैठकें कर रही है। पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नेताओं को ही संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी।

केजरीवाल का पंजाब दौरा कांग्रेस के इस दावे के बीच भी महत्वपूर्ण है कि आप के कई विधायक उसके पाले में जाने के लिए तैयार हैं। आप ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बदलने समेत ऐसी सभी अफवाहों का खंडन किया है।