bittu bajrangi police book nuh violence accused for inciting religious sentiments अब किस मामले में फंसा नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, पुलिस ने दर्ज की FIR, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bittu bajrangi police book nuh violence accused for inciting religious sentiments

अब किस मामले में फंसा नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, पुलिस ने दर्ज की FIR

फरीदाबाद पुलिस ने गौ रक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने अपने एक वीडियो में एक नेता के प्रति भी विवादित टिप्पणी की है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 26 March 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
अब किस मामले में फंसा नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी, पुलिस ने दर्ज की FIR

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में सारन थाना पुलिस ने गौ रक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने अपने एक वीडियो में एक नेता के प्रति भी विवादित टिप्पणी की है।

पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने यह मामला सारन थाना एसएचओ कृष्ण कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है। वीडियो में आरोपी एक सामुदाय के लोगों के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहा है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। आरोपी के खिलाफ भावनाओं को भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बिट्टू बजरंगी ने सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी।

बता दें कि बिटटू बजंरगी का नाम नूंह हिंसा मामले में चर्चा में आया था। उस मामले में भी मामला दर्ज हुआ था। उधर, बिटटू बजरंगी ने बताया कि छह अप्रैल को हिंदू एकता भगवा रैली का आयोजन होना है। इसकी तैयारी कर रहे हैं। मैं हर रोज सोशल मीडिया पर वीडियो डालता रहता हूं। मुझे मामला दर्ज होने की जानकारी नहीं है।

पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान फरीदाबाद की एनआईटी सीट से बिट्टू बजरंगी ने चुनाव लड़ा था। हालांकि उसे 300 से भी कम वोट मिले। बजरंगी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था और भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक रैली में शामिल हुए गौरक्षक ने कहा कि था कि वह सीएम योगी के सम्मान में अपने कदम पीछे हटा रहा है।