परिवार को नहीं दे पातीं टाइम,रेखा गुप्ता ने बताया CM बनने के बाद क्या बदलाव आया
- रेखा गुप्ता ने बताया कि कैसे मुख्यमंत्री बनने के बाजद वह अब अपने पति और बच्चों को कम समय दे पाती हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार का खूब साथ मिला और उनके पति ने उनके लिए बहुत कुछ किया है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता फुल ऐक्शन मोड में हैं। नालों की सफाई, यमुना की गंदगी,अस्पतालों और सड़कों के निरीक्षिण के अलावा वह कई चैनलों को इंटरव्यू भी दे रही हैं। उन्होंने पीटीआई को दिए ताजा इंटरव्यू में अपने परिवारजनों के बारे में बात की। रेखा गुप्ता ने बताया कि कैसे मुख्यमंत्री बनने के बाजद वह अब अपने पति और बच्चों को कम समय दे पाती हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार का खूब साथ मिला और उनके पति ने उनके लिए बहुत कुछ किया है।
पीटीआई से बातचीत में रेखा गुप्ता ने बताया कि मेरी ज्वाइंट फैमिली है, बहुत बड़ा परिवार है। मेरे ससुराल में मेरे पति के 4 भाई हैं, एक बहन हैं। उनकी माता जी यानी मेरी सास हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे परिवार में मेरी मां,मेरे 3 बहन और एक भाई हैं। मेरा बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है और बेटी ने मास्टर्स किया है। सब लोग अपनी-अपनी लाइन में काम कर रहे हैं। मेरे पति व्यवसायी हैं।
अपने पति की तारीफ करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरे पति ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मेरे परिवार का समर्थन ही मुझे आगे बढ़ाता रहता है। परिवार को सीएम बनने के बाद समय न दे पाने पर उन्होंने कहा कि जब आप समाज के लिए काम करते हैं, राजनीति में आते हैं तो आपको कहीं तो समय काटना पड़ता है। पहले मैं अपने बच्चों से दिन में रोज फोन पर बात करती थी,अब 4-5 दिनों में एक बार ही बात हो पाती है। पति के पास 1 घंटा बैठकर बात होती थी,अब 10 मिनट भी समय निकालने के लिए सोचना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे हमेशा अपने परिवार का पूरा साथ मिला है और इसी वजह से मैं आज जहां हूं,वहां पहुंची हूं।