दिल्ली में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर रहेगी सरकारी छुट्टी, एलजी का आदेश
दिल्ली में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

दिल्ली में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सोमवार को इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया। इसमें कहा गया है कि डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में छुट्टी रहेगी।
वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रीगुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एक बार फिर दिल्ली सिंह सभा के प्रतिनिधियों ने विशेष बैठक की। कमेटी ने ऐलान किया कि 15 अप्रैल से गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर स्थित भाई लखी शाह वणजारा हॉल में साढ़े तीन लाख सहज पाठ की शुरुआत होगी। इन पाठों का समापन 25 नवंबर को गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में होगा। इस दिन लाल किले पर एक विशाल समागम का भी आयोजन किया जाएगा।
इस बीच भगवान महावीर के 2550वें निर्वाणोत्सव और 2624वें जन्म कल्याणक वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यालय विस्तार में ‘तीर्थंकर भगवान महावीर गाथा’ का आयोजन किया गया। इसमें संत प्रज्ञा सागर मुनिराज ने कथा वाचन कर जनमानस को धर्म, शांति और अहिंसा का संदेश दिया। इस आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा सहित सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के अनुयायी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।