दिल्ली के स्कूलों में कब से हो रहीं गर्मी की छुट्टियां, जारी हुआ कैलेंडर; यहां पूरा शेड्यूल
दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों से जुड़ा शेड्यूल आ गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूलों के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है। यहां देखें शेड्यूल…

राजधानी दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कब से हो रही हैं, इस बारे में जानकारी सामने आई है। बताया जाता है कि दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अकादमी कैलेंडर जारी हो गया है। इसके तहत छात्रों का 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। हालांकि शिक्षकों को 28 जून से ही स्कूलों को रिपोर्ट करना होगा।
साथ ही, छठी से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रवेश पूरे साल स्कूल स्तर पर जारी रहेंगे, जबकि गैर-नियोजित प्रवेश तीन चक्रों में होंगे और इनके लिए पंजीकरण भी तीन संगत चरणों में होगा।
कक्षा पांचवीं, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आठ मई को आएगा। इसके अलावा मिड टर्म परीक्षा 15 सितंबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूलों के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी किया है। इसमें दाखिले और छुट्टियों का कार्यक्रम बताया है। परिपत्र में बताया है कि शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगी।
वहीं, सर्दियों की छुट्टियां एक जनवरी से 15 जनवरी तक होंगी। निदेशालय ने कहा कि छठी से नौवीं के लिए नियोजित प्रवेश एक अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के लिए कैलेंडर जारी करने से सारी चीजें व्यवस्थित रूप से संचालित की जा सकती हैं।इसके ही अनुरूप पूरे वर्ष की गतिविधियां होंगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत कक्षा छठी से आठवीं तक के लिए प्रवेश स्कूल स्तर पर पूरे साल जारी रहेंगे।