जैसे मेरा बेटा तड़पा;सीलमपुर मर्डर केस के आरोपियों के लिए कैसी मौत चाहती हैं कुणाल की मां?
- दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की बेरहमी से की गई हत्या के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा है। कुणाल की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उसे बस न्याय चाहिए। मां के लिए उसकी संतान से बढ़कर कुछ नहीं होता,उसी संतान को आरोपियों ने कई चाकू मारकर सदा के लिए छीन लिया।

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के कुणाल की बेरहमी से की गई हत्या के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा है। कुणाल की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उन्हें बस न्याय चाहिए। मां के लिए उसकी संतान से बढ़कर कुछ नहीं होता,उसी संतान को आरोपियों ने कई चाकू मारकर सदा के लिए छीन लिया। मां के आंसू के अंदर प्रतिशोध की ज्वाला भी जल रही है। कुणाल की मां चाहती हैं कि जैसे उनका बेटा तड़पा था, ठीक उसी तरह वो सभी आरोपी भी तड़पकर मरें।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में 17 वर्षीय कुणाल की मां ने रोते हुए कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। जैसे मेरा बेटा तड़पकर-तड़पकर मर गया, ठीक उसी तरह मैं उन लोगों को भी तड़पते देखना चाहती हूं। उनकी भी मां ऐसे ही दुखी हो, जैसे मैं हूं। कुणाल की मां ने आगे कहा कि मैं भी उनका मर्डर होते देखना चाहती हूं, मेरा बेटा मेरे सिर का ताज था। मेरे बहादुर बेटे को 30-40 चाकू मारकर मुझसे छीन लिया।
सीलमुपुर हत्याकांड में सबसे बड़ा नाम जिकरा का आ रहा है,जिसे गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी की बॉडीगार्ड के रूप में रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी जिकरा,साहिल और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है,साथ ही कई नाबालिग संदिग्धों को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस पकड़े गए सात लोगों में से,आरोपियों की उम्र का वेरिफिकेशन भी कर रही है। बता दें कि बीते गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे कुणाल को उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई,जब वह अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के लिए दूध खरीदने निकला था।