Anti-Corruption Bureau Arrests Four for Bribery in Faridabad Medical College Job Scam ईएसआईसी अस्पताल में रिश्वत लेते चार गिरफ्तार , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAnti-Corruption Bureau Arrests Four for Bribery in Faridabad Medical College Job Scam

ईएसआईसी अस्पताल में रिश्वत लेते चार गिरफ्तार

फरीदाबाद में एसीबी ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के चार कर्मचारियों को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये लोग एक युवक को नर्सिंग स्टाफ की नौकरी दिलाने का झांसा दे रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 6 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
ईएसआईसी अस्पताल में रिश्वत लेते चार गिरफ्तार

फरीदाबाद। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने एनआईटी तीन स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि यह एक युवक को मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी लगवाने का झांसा दे रहे थे। आरोपियों की पहचान ऑउट सोर्सिंग नर्सिंग अर्दली दीपक शर्मा, नर्सिंग अर्दली दीन दयाल, सहायक नर्सिंग अधीक्षक हरि सिंह और एक कंपनी के प्रबंधक सुदर्शन के रूप में हुई है। युवक की शिकायत एसीबी की टीम को दी थी। सूचना मिलते ही टीम ने मंगलवार को योजना बनाते हुए घेराबंदी शुरू कर दी।

साथ ही शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर आरोपियों के पास भेजा। बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम लेने के लिए आउटसोर्सिंग नर्सिंग अर्दली दीपक शर्मा नगर निगम के पास आया। नगर निगम के पास स्थित दशहरा ग्राउंड के पास दीपक शर्मा ने अपनी कार में बैठकर जैसे ही रिश्वत की रकम ली, पहले से घात लगाए बैठे एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दीपक की निशानदेही पर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास से आरोपी हरि सिंह, दीन दयाल और सुदर्शन को गिरफ्तार किया गया। मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने का दे रहे थे झांसा एसीबी अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मेडिकल कॉलेज में झांसा देकर नौकरी लगवाने का झांसा देते हैं। इसमें कॉलेज के अन्य कर्मचारियों की भी संलिप्ता हो सकती है। लिहाजा आरोपियों को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। एसीबी विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।