फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौपी
गांव सोतई में गौरव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सौरव और सोनू की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई है। सौरव ने बताया कि वह त्रिखा कॉलोनी की एक...

बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव सोतई के गौरव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सौरव व सोनू की गिरफ्तारी के बाद अब फरार दो अन्य आरोपियों को काबू करने की जिम्मेवारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दी है। हालांकि अभी इस मामले सदर थाना पुलिस कर रही थी। जिसमें आरोपी सौरव व सोनू को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। एसीपी तिगांव अशोक कुमार ने बताया कि गौरव हत्याकांड के दो आरोपी सौरव व सोनू को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। जिसमें आरोपी सौरव ने खुलासा किया था कि वह त्रिखा कॉलोनी की एक लड़की से प्रेम करता था। उसकी शादी 19 अप्रैल को गौरव से होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही गौरव के साथ मारपीट की और उसकी चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों से मारपीट के दौरान प्रयोग में लगी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है। अब फरार आरोपियों को काबू करने के लिए डीएलएफ क्राइम ब्रांच को जिम्मेवारी सौप दी गई है। उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।इधर, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस फरार आरोपियों को काबू करने में लापरवाही कर रही है और जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। बता दें कि गांव सोतई गांव निवासी प्रेमचंद के बेटे गौरव का रिश्ता त्रिखा कॉलोनी की एक लड़की से हुआ था। सगाई की रस्म भी हो गई थी। शादी से दो दिन पहले सौरव, सोनू और उनके अन्य दोस्तों ने मिलकर गौरव के साथ बेरहमी से मारपीट की थी। इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।