पुलिस चौकी के पास से बाइक चोरी, मामला दर्ज
बल्लभगढ़ के सेक्टर-11 में पुलिस चौकी के पास एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक चाय पीने गया था और लौटने पर बाइक गायब मिली। उसने आसपास ढूंढा, लेकिन बाइक नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-11 क्षेत्र में वाहन चोरों ने पुलिस चौकी के पास से एक बाइक चोरी कर ली। यह घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति ने चाय पीने के लिए बाइक खड़ी की थी। बाइक मालिक ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श कॉलोनी निवासी मानिकचंद ने बताया कि वह सेक्टर-11 में चाय पीने गया था। उसने पुलिस चौकी के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा, तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी। उसने आसपास के इलाके में बाइक को काफी ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मानिकचंद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।