CBSE and Haryana Board Students Celebrate Completion of Accountancy and Hindi Exams बोर्ड परीक्षा: अकाउंटेंसी और हिंदी के सवाल रहे आसान, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCBSE and Haryana Board Students Celebrate Completion of Accountancy and Hindi Exams

बोर्ड परीक्षा: अकाउंटेंसी और हिंदी के सवाल रहे आसान

फरीदाबाद में, सीबीएसई के वाणिज्य संकाय के छात्रों ने अकाउंटेंसी की परीक्षा दी, जो उनकी अंतिम परीक्षा थी। छात्रों ने परीक्षा के आसान प्रश्नपत्र और समाप्ति पर खुशी जताई। हरियाणा बोर्ड के छात्रों ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 26 March 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा: अकाउंटेंसी और हिंदी के सवाल रहे आसान

फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों ने बुधवार को अकाउंटेंसी की परीक्षा कराई गई। यह वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों की अंतिम परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है। परीक्षार्थियों के चेहरे पर अच्छी परीक्षा से अधिक उसके समाप्त होने की खुशी दिखाई दे रही थी। सीबीएसई द्वारा 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो गई थी। वहीं मेडिकल और नॉन मेडिकल के छात्रों की भी परीक्षा संपन्न हो गई है। अब केवल कला संकाय के छात्रों की समाज शास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान और मनोविज्ञान की परीक्षा शेष रह गई है, जोकि चार अप्रैल को संपन्न होगी। परीक्षार्थी काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अब वह अपने अभिभावकों के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बना रहे हैँ। विद्यार्थियों ने परीक्षा के आखिरी दिन में एक दूसरे की शर्ट और टी शर्ट पर अलग कोट लिखे। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर काफी आसान आया था, लेकिन काफी लंबा था। अकाउंटेंसी एक जटिल विषय होता है। इसके चलते केंद्रों के बाहर अकाउंटेंसी के अध्यापक बाहर खड़े हुए थे। वह परीक्षार्थियों का इंतजार कर रहे थे। केंद्र से बाहर आने के साथ अपने विद्यार्थियों को रोक लिया और सभी प्रश्नों के उत्तर के बारे में पूछा। परीक्षार्थियों द्वारा सही उत्तर दिए पर अध्यापक काफी संतुष्ट दिखाई दे रहे थे। वहीं परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर जाम की स्थिति हो गई थी।

हरियाणा बोर्ड ने हिंदी की परीक्षा आयोजित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को 12वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा संपन्न कराई गई। हिंदी आसान विषय होने के लिए चलते परीक्षार्थी विश्वासी दिखाई दे रहे थे। दोपहर साढ़े तीन बजे परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले परीक्षार्थी काफी खुश थे। उनके अनुसार हिंदी का प्रश्नपत्र बहुत ही आसान था और निर्धारित समय से आधा घंटे पहले सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर दो बार उत्तर पुस्तिका की भी जांच कर ली।

हिंदी परीक्षा बहुत ही आसान थी। सभी प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से आए थे। ढाई घंटे में सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिका का दोबार जांच लिया था।

-मोनिका, परीक्षार्थी, हरियाणा बोर्ड

प्रश्नपत्र देखते ही खुशी का ठिकाना नहीं था। गद्यांश एवं पद्यांश आने वाले प्रश्नों को प्री बोर्ड में भी पूछा गया था। 90 प्रतिशत तक अंक आने की पूरी उम्मीद है।

-तबस्सुम, परीक्षार्थी, हरियाणा बोर्ड

दो महीने से परीक्षा देकर थक चुकी थी। अब राहत मिली है। अकाउंटेंसी की परीक्षा अच्छी गई है और 90 प्रतिशत से अधिक आने की पूरी उम्मीद है

-भूमि, परीक्षार्थी, सीबीएसई

अकाउंटेंसी की तैयारी मॉडल पेपर से की थी। कुछ प्रश्नों को छोड़कर शेष सभी मॉडल पेपर से ही आए थे। इसके अलावा अध्यापक ने भी कुछ प्रश्नों को चिन्हित कराया था। उनमें से भी प्रश्नपत्र में आया था।

-हिमांशी, परीक्षार्थी, सीबीएसई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।