एम्स के नर्सिंग अधिकारी परीक्षा को लेकर हंगामा
फरीदाबाद के अजरौंदा चौक स्थित एबीसीडीई परीक्षा केंद्र पर एम्स नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा के दौरान कंप्यूटर सिस्टम फेल हो गया। परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी, जिससे परीक्षार्थियों में नाराजगी फैल गई।...
फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अजरौंदा चौक स्थित एबीसीडीई परीक्षा केंद्र पर एम्स नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा को लेकर शनिवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। कंप्यूटर सिस्टम फेल होने से परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी, जिससे परीक्षार्थी नाराज हो गए। नॉर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा को लेकर अजरौंदा चौक स्थित एबीसीडीई परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां राजस्थान, यूपी समेत विभिन्न राज्यों से 500 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षार्थियों ने बताया कि निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होनी थी और परीक्षार्थियों को 8:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना था। लेकिन कंप्यूटरों में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से परीक्षा समय पर शुरू नहीं हो सकी। समय पर परीक्षा शुरू न होने से नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा आयोजकों और सेंटर संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पेपर लीक होने के आरोप लगाए। परीक्षार्थियों का आरोप था कि बार-बार तकनीकी समस्याओं और लापरवाही की वजह से उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। विवाद बढ़ता देख परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि परीक्षा पारदर्शिता से कराई जाएगी और किसी भी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था पर उठाए सवाल
परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए ऐसी लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। कई छात्रों ने एम्स प्रशासन को सोशल मीडिया पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। प्रशासन से मांग की कि इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाए। फिलहाल पुलिस और परीक्षा आयोजन संस्था द्वारा मामले की जांच की जा रही है। परीक्षार्थियों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।