टास्क के नाम पर साइबर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में साइबर थाना ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप पर पैसे कमाने का झांसा दिया गया और उसने 5.23 लाख रुपये ठगों को भेज दिए। पुलिस...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सेक्टर-31 निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता को पिछले दिनों व्हाट्सएप पर फोन आया था, जिसमें उसे टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा दिया गया। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर उसे 4500 रुपये भेजे गए, जिससे वह लालच में आ गया। इसके बाद अलग-अलग मदों के जरिए उसने कुल 5.23 लाख रुपये ठगों के खातों में भेज दिए। लेकिन पैसे वापस नहीं मिले और जब ठगों से संपर्क नहीं हो पाया, तो पीड़ित ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने राजस्थान के अजमेर जिले के गांव सेठन निवासी अक्षय (25) और जयपुर के फुल्लेरा निवासी मुकुल (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पहले साथ पढ़ाई करते थे। मुकुल ने अपना बैंक खाता अक्षय को दिया था, जिसे अक्षय ने आगे ठगों को सौंप दिया। अक्षय नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ठगी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।