विधायक ने फ्रेंड्स कॉलोनी में शुरू किए 48 लाख रुपये विकास कार्य
बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने फ्रेंड्स कॉलोनी में 48 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों की शुरुआत की। इसमें सीवर, पानी और सड़क का काम शामिल है। विधायक ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं...

बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने शनिवार को बल्लभगढ़ की फ्रेंड्स कॉलोनी में करीब 48 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरूआत की। इन कार्याे में सीवर, पानी और सड़क का काम किया जाना है। स्थानीय निवासियों ने विधायक व निगम पार्षदों की मौजूदगी में विकास कार्यों का मुहूर्त किया है। विधायक ने कहा कि इस बार के बजट में बल्लभगढ़ को पीपीपी मॉडल का बस अड्डे के साथ-साथ बल्लभगढ़ से पलवल मेट्रो फरीदाबाद से गुड़गांव मेट्रो का विस्तार के अलावा कई सौगात दी है। विधायक ने दावा किया कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और लगातार बल्लभगढ़ को विकास के पथ पर आगे लेकर जाने का प्रयास करूंगा। निगम के कार्यकारी अभियंता ओ.पी.कर्दम ने बतया कि फें्रडस कॉलोनी में बड़ी और छोटी गलियों को मिलाकर लगभग 8 गलियों का निर्माण किया जाएगा। उससे पहले जिन गलियों में सीवर और पानी की लाइन नहीं है उनमें सीवर और पानी की लाइन डाली जाएगी ताकि लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आ सके। नगर निगम द्वारा यह कार्य लगभग 2 महीने में पूरा कराया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद महेश गोयल, जूनियर इंजीनियर परवीन, नेत्रपाल बिसला, हरि सिंह, रामनिवास शर्मा, विजय, अनिल शर्मा, मुनीम भडाना, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।