Elderly Woman Robbed of Chain in Ballabgarh Park Police Investigates पार्क में टहलने गई बुजुर्ग महिला की चेन लूटी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsElderly Woman Robbed of Chain in Ballabgarh Park Police Investigates

पार्क में टहलने गई बुजुर्ग महिला की चेन लूटी

बल्लभगढ़ के सेक्टर-7 में एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना हुई। महिला जब पार्क में टहलने गईं, तभी बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने उनका सोने का चैन झपट लिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 4 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
पार्क में टहलने गई बुजुर्ग महिला की चेन लूटी

बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-7 में गुरुवार शाम एक बुजुर्ग महिला से चेन लूट की वारदात सामने आई। यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर के सामने स्थित पार्क में टहलने के लिए पहुंची थीं। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उनमें से एक महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-7 निवासी राजेश शर्मा ने बताया कि उनकी माता रामवती देवी रोज की तरह गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर के सामने पार्क में टहलने गई थीं। जैसे ही वह पार्क में घुसीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक बाइक से उतरकर सीधे पार्क में गया और रामवती देवी के गले से सोने की दो तोले वज़न की चेन झपटकर बाहर खड़ी बाइक पर सवार अपने साथी के साथ फरार हो गया। महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पार्क और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।