मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त
फरीदाबाद में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने तीनों खंडों में निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की नियुक्ति की...

फरीदाबाद। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले के तीनों खंडों – तिगांव, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद में निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक विधानसभा की वर्तमान मतदाता सूची को हर गांव में वार्ड के अनुसार भेजा जाएगा। 11 अप्रैल को प्रत्येक गांव में मतदाता सूची का ड्राफ्ट उपलब्ध होगा। इसके बाद 11 से 18 अप्रैल तक लोग अपने नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 अप्रैल तक सभी आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। असंतुष्ट मतदाता 25 अप्रैल तक उपायुक्त के पास अपील कर सकते हैं, जिसका निपटान 6 मई तक होगा। अंत में, 13 मई 2025 को संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।