Faridabad Municipal Corporation Plans Sewer Line Improvements in Five Sectors पांच सेक्टरों में सीवर लाइन दुरुस्त करेगा निगम, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Municipal Corporation Plans Sewer Line Improvements in Five Sectors

पांच सेक्टरों में सीवर लाइन दुरुस्त करेगा निगम

फरीदाबाद नगर निगम ने शहर के पांच सेक्टरों में सीवर की व्यवस्था दुरुस्त करने की योजना बनाई है। इसमें सीवर लाइन बदलकर जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा। विभिन्न सेक्टरों में बजट मंजूर कर काम अगले माह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
पांच सेक्टरों में सीवर लाइन दुरुस्त करेगा निगम

फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने शहर के पांच सेक्टरों में सीवर की व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना तैयार की है। यहां सीवर लाइन को बदलकर सीवर जाम की समस्या का समाधान किया जाएगा। सेक्टर-16 की मार्केट में मोती महल रेस्टोरेंट पीछे सीवर जाम की समस्या बनी हुई है। यहां पर लंबे समय से परेशानी बनी हुई है। मार्केट के दुकानदारों ने इस समस्या के बारे में नगर निगम अधिकारियों से मिलकर दूर करने की भी मांग की है। इस पर नगर निगम ने सीवर जाम से राहत देने के लिए यहां पर सीवर लाइन डालने की योजना तैयार की है। इसके लिए 28 लाख 88 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। यहां नई लाइन डलते ही सीवर जाम की इस समस्या का समाधान हो जाएगा। सीवर जाम की समस्या के कारण इस मार्केट में आने वाले लोगों के साथ-साथ दुकानदार भी परेशान हैं। इसी तरह सेक्टर-सात में सीवर जाम की समस्या के समाधान के लिए सेक्टर-सात मार्केट में निजी अस्पताल से लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पीछे तक। वहीं सेक्टर-सात में मकान नंबर-175 से सेक्टर-सात -10 चौक तक सीवर लाइन डालने की योजना तैयार की है। इसके लिए नगर निगम की ओर से नौ लाख 50 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन ने सेक्टर-11 में सीवर लाइन की मरम्मत की कार्ययोजना तैयार की है। इस सेक्टर में निगम सीवर लाइन के अलावा सेक्टर-11 सामुदायिक भवन की छत की भी मरम्मत करवाएगा। इस कार्य के लिए चार लाख रुपये से ज्यादा का बजट मंजूर किया गया है।

सेक्टर-20बी में भी सीवर लाइन डलेगी: नगर निगम प्रशासन ने सेक्टर-20बी कृष्णा नगर में सीवर लाइन डालने की योजना तैयार की है। यहां पर सीवर लाइन डालने का सीमित कार्य होगा। इसके लिए चार लाख 10 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इसके अलावा नगर निगम प्रशासन द्वारा पुरानी पुलिस चौकी से लेकर संत रविदास मंदिर तक सीवर लाइन के साथ-साथ पानी की लाइन भी डाली जाएगी। इसके लिए 44 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा का बजट तैयार किया गया है। नगर निगम प्रशासन ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। उपरोक्त कार्यों पर अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद है।

सीवर जाम की जहां-जहां समस्या है, वहां-वहां के लिए कार्ययोजनाएं तैयार की जा रही हैं। कई सेक्टर एरिया में सीवर की दिक्कत है, वहां अगले माह से काम शुरू करने की योजना है

सुशील कुमार ठाकरान, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।