Faridabad Schools Under Scrutiny Fee Hikes and Bookstore Sealing दो स्कूलों के दस्तावेजों की जांच, पुस्तकें बेचने वाली दुकान सील , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Schools Under Scrutiny Fee Hikes and Bookstore Sealing

दो स्कूलों के दस्तावेजों की जांच, पुस्तकें बेचने वाली दुकान सील

फरीदाबाद में बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई ने सीनियर श्रीराम मॉडल हाईस्कूल और केपी पब्लिक स्कूल की जांच की। स्कूलों पर फीस बढ़ाने और निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने की शिकायतें थीं। जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
दो स्कूलों के दस्तावेजों की जांच, पुस्तकें बेचने वाली दुकान सील

फरीदाबाद। बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने सीनियर श्रीराम मॉडल हाईस्कूल और संजय एन्क्लेव स्थित केपी पब्लिक स्कूल के दस्तावेज की जांच की। इसमें जिला शिक्षा विभाग एवं मौलिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान स्कूल की किताबें बेचने वाली दुकानें सील कर दी। जिला शिक्षा अधिकारी अजित ने बताया कि निजी विद्यालयों के खिलाफ फीस बढ़ाने, निजी प्रकाशकों की किताबें बेचने, स्कूल से ही किताबें और वर्दी खरीदने और वार्षिक चार्ज में बढ़ोतरी की शिकायतें मिल रही थी। इसके आधार पर ही उपरोक्त दोनों स्कूलों में जाकर दस्तावेजों की जांचने की कार्रवाई की गई है। विभाग की टीम ने स्कूलों को मान्यता और फार्म-6 सहित अन्य दस्तावेज शाम तक जमा करने के आदेश दिए हैं। मौके पर पहुंची टीम ने किताब की दुकान सील कर दी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल इस तरह से दुकान नहीं चला सकते हैं। नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। उनकी सूची बना ली गई है। बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने बताया निजी स्कूल की एक छात्रा ने करीब सात दिन पहले निजी स्कूल द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने को लेकर पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके आधार एक्शन लेते हुए संयुक्त रूप से कार्रवाई हुई है। इस संबंध में दोनों स्कूलों से पक्ष के लिए संपर्क किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला है। बता दें कि यह कार्रवाई बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण को अभिभावकों और छात्राें द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर की गई है। सीनियर श्रीराम स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रबंधन के खिलाफ कुछ दिन पूर्व ही धरना प्रदर्शन भी किया था। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण के साथ हमारे भी अधिकारी शामिल थे। विद्यालय प्रबंधकों को फार्म-6 जमा कराने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।