Farmer s Crop Residue Burning Causes Major Fire at Tire Warehouse in Palwal खेतों में फसल अवशेष जलाने के दौरान टायर गोदाम में लगी आग, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFarmer s Crop Residue Burning Causes Major Fire at Tire Warehouse in Palwal

खेतों में फसल अवशेष जलाने के दौरान टायर गोदाम में लगी आग

पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बाबरी मोड़ के निकट एक किसान ने अपने खेतों में फसल के अवशेष जलाने के कारण टायर गोदाम में आग लगा दी। आग ने सैकड़ों टायर और अन्य सामान को प्रभावित किया। दमकल विभाग ने तीन घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
खेतों में फसल अवशेष जलाने के दौरान टायर गोदाम में लगी आग

पलवल। नेशनल हाईवे-19 पर स्थित बाबरी मोड़ के निकट खेतों में फसल के अवशेष जलाने से पास के टायर गोदाम में आग लग गई। आग में गोदाम में रखे सैकड़ों टायर, स्पेयर पार्ट्स, बैटरी व अन्य सामान आग की चपेट में आ गए। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आरोप है कि होडल के बाबरी मोड के निकट एक किसान ने अपने खेत की फसल काटने के बाद खेत में बचने वाले अवशेषों को जलाने के लिए खेत में आग लगा दी, जो आग तेज हवाओं के कारण धीरे-धीरे बढ़ते हुए पास की एक तेजस कार्गो नामक कंपनी में बने टायर के गोदाम में लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को लगती देख कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख कर्मचारियों ने दमकल विभाग और पुलिस को आग की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। जब एक दमकल की गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दमकल की दूसरी गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। दोनों दमकल गाडिय़ों के कर्मियों ने आसपास लोगों की मदद से लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया। अगर कुछ देर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग पास में स्थित पेट्रोल पंप को भी अपनी चपेट में ले लेती और एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना स्थल पर मौजूद कंपनी के सीनियर कर्मचारी गौरेश ने बताया कि उनके गोदाम में आग खेतों में लगी आग के कारण लगी है। उन्होंने बताया कि किसान को खेतों में बचे अवशेषों को जलाने के लिए पहले ही मना किया था, लेकिन फिर भी उसने उनकी एक ना मानी और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में लगभग उनका पांच से छह लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।