Fatal Hit-and-Run in Faridabad Biker Dragged 100 Meters by Speeding Car कार ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा, मौत, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFatal Hit-and-Run in Faridabad Biker Dragged 100 Meters by Speeding Car

कार ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा, मौत

फरीदाबाद के सेक्टर-55 में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार असरफ को टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 13 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
कार ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा, मौत

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-55 में रविवार रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारने के बाद बाइक सवार एक युवक को करीब एक सौ मीटर तक घसीटा। उसे गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सेक्टर-58 थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक बाइक सवार की पहचान राजीव कॉलोनी निवासी असरफ के रूप में हुई है। उसके छोटे भाई असलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि असरफ राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहता थ्ज्ञा। वह वेल्डिंग का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं।

रविवार रात करीब पौने बजे असरफ राजीव कॉलोनी से बाइक से सेक्टर-55 की ओर जा रहा था। शिकायतकर्ता असलम भी अपनी बाइक से उसके पीछे था। सेक्टर-56 आशियाना फ्लैट के पास असरफ को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार में ही फंस गई। इस दौरान में कार सवार ने असरफ को बाइक समेत 100 मीटर तक घसीटता हुआ आगे लेकर चला गया। बाइक फंसने से कार अपने-आप रूक गई। इसके बाद दो व्यक्ति कार से उतरे और फंसी बाइक को हाथ से हटाकर, सभी कार समेत फरार हो गए। असलम के अनुसार तबतक वह भी मौके पर पहुंच गया। तुरंत असरफ को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर हादसे के बाद कार समेत फरार आरोपी की तलाश कर रही है। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।