गांवों में फ्लैग मार्च निकाला
उपायुक्त नरेश नरवाल ने मंगलवार को खंड बड़ौली, हसनपुर, पलवल, होडल के कई गांवों...

उपायुक्त नरेश नरवाल ने मंगलवार को खंड बड़ौली, हसनपुर, पलवल, होडल के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया तथा जिला प्रशासन की ओर से गांवों में कोविड-19 से बचाव के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। सरकार की हिदायतों अनुसार गांवों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। सभी गांवों में घर-घर सर्वे का कार्य जारी है, ताकि आईएलआई के मरीजों की संख्या का सही पता लग सके। सभी गांवों में सेनेटाइजेशन का कार्य भी निरंतर जारी है। कोरोना मरीजों के आंकड़ों के आधार पर कई गांवों को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर उनमें बैरीकैडिंग की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोका जा सके। गांवों में ठीकरी पहरे के भी आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से बचने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें जरूरी एहतियात बरतने और लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों की अनुपालना करने का आह्वïान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अब अधिकतर लोग फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं। इसी प्रकार गांवों में भी अब लोगों को फेस मास्क की आदत डालनी चाहिए और अधिक से अधिक समय तक मास्क का इस्तेमाल करें। ग्रामीण अधिकतर समय अपने घर में ही रहें तथा बहुत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर आएं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों का जितनी जिम्मेवारी से निर्वहन करेंगे, निश्चित रूप से कोरोना को हराया जा सकता है।
उपायुक्त नरेश नरवाल अपने दौरे के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में गए, जहां लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को चेक किया तथा डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि कोरोना के इस दौर में वे लोगों को उचित चिकित्सा परामर्श दें व उनका इलाज करें। अगर कोई समस्या उनके सामने आती है तो इस बारे में जिला प्रशासन को जरूर सूचित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रहे कोरोना वैक्सीन, कोरोना टेस्ट प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उपायुक्त ने गांव भुलवाना स्थित पीएचसी का भी दौरा किया व डॉक्टर्स से इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में बात की। उपायुक्त ने अपने दौरे के दौरान गांव किठवाड़ी, चांदहट, मीसा, रसूलपुर, बड़ौली, अच्छेजा, कुशक, टप्पा, बिल्लोचपुर, अतवा, काशीपुर, शोरूका नगला, फाटनगर, लहरपुर, वालीमौहम्मद, सतवागढ़ी, भैंडोली, भिडूकी, खिरबी, होडल शहर के विभिन्न क्षेत्रों गांव सौंद, बंचारी, औरंगाबाद व मित्रोल का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ नगराधीश अंकिता अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।