Haryana s Language and Numeracy Campaign DPIU Workshop Empowers Educators प्राथमिक कक्षाओं के साप्ताहिक परीक्षाएं नियमित रूप से होंगी : कुसुम मलिक, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana s Language and Numeracy Campaign DPIU Workshop Empowers Educators

प्राथमिक कक्षाओं के साप्ताहिक परीक्षाएं नियमित रूप से होंगी : कुसुम मलिक

नूंह में लघु सचिवालय में 'हर बच्चा समझे भाषा और गणना' अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य प्रारंभिक स्तर के विद्यार्थियों में भाषा और गणना की दक्षताओं को बढ़ाना और शिक्षकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 9 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक कक्षाओं के साप्ताहिक परीक्षाएं नियमित रूप से होंगी : कुसुम मलिक

नूंह। लघु सचिवालय में निपुण हरियाणा हर बच्चा समझे भाषा और गणना अभियान के तहत डीपीआईयू का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रारंभिक स्तर के विद्यार्थियों में भाषा और गणना की मूलभूत दक्षताओं को सुदृढ़ करना तथा शैक्षणिक अधिकारियों को इस दिशा में प्रभावी रूप से कार्य करने हेतु प्रशिक्षित करना रहा। बैठक में जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी,सभी खंडों के बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के को-ऑर्डिनेटर, एबीआरसी (असिस्टेंट ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) और बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन), डीपीआईयू के सदस्यों , स्टेट प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन के सदस्य श्रेयेन ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन इंडलाइन असेसमेंट - क्षमता आधारित प्रणाली के तहत किया गया, जिसका उन्होंने विस्तारपूर्वक कॉम्पिटेंसीज आधारित विचार विमर्श किया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि सत्र की शुरुआत से ही साप्ताहिक परीक्षाएं नियमित रूप से कराई जाएं एवं जिन छात्रों की दक्षता अपेक्षित स्तर से कम है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के सबसे ज्यादा ध्यान है नंबर पैटर्न पर देने की जरूरत है और सभी अध्यापक योजना के तहत अपने उन बच्चों पर ध्यान दें जो कॉम्पिटेंसीज में पीछे रहे हैं ताकि सभी बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। और उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा कि वह सभी रिफ्लेक्टिव एक्सरसाइज करें कि उनके खंड में क्या-क्या कमियां रही जिनको आने वाले समय में हम दूर करके बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य प्राप्त करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।