Health Department Raids Fake Dental Clinic in Hodal After Complaint होडल डेंटल क्लीनिक पर की छापेमारी, कागजात जब्त, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHealth Department Raids Fake Dental Clinic in Hodal After Complaint

होडल डेंटल क्लीनिक पर की छापेमारी, कागजात जब्त

पलवल में, सीएम विंडो पर मिली शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होडल डेंटल क्लिनिक पर छापेमारी की। वहां एक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसने बिना डिग्री के क्लिनिक खोला था। कार्रवाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 19 March 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
होडल डेंटल क्लीनिक पर की छापेमारी, कागजात जब्त

पलवल, संवाददाता।   सीएम विंडो पर मिली शिकायत पर जिला स्वास्थय विभाग की टीम ने होडल डेंटल क्लिनिक नाम से चल रही दुकान पर छापेमारी की है। विभागीय टीम ने छापेमारी के दौरान दुकान से कुछ कागजातों को भी जब्त किया है, जिन्हें टीम अपने साथ ले गई। कागजातों की जांच करने के बाद ही विभागीय अधिकारी इस मामले में आगे की जानकारी दे सकेंगे।

होडल स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर मनोज भारद्वाज ने बताया कि होडल लहू खंड कॉलोनी निवासी राजकुमार ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में कहा कि होडल डेंटल क्लिनिक के नाम से होडल में एक दुकान खुली हुई है। उस दुकान पर एक फर्जी डॉक्टर बैठता है। जिस पर कोई भी डिग्री नहीं है। उसने शिकायत में बताया कि उक्त डॉक्टर ने किसी अन्य डॉक्टर से हजारों रुपए मंथली पर डिग्री ली हुई है और उसी डिग्री से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। राजकुमार ने शिकायत में बताया कि उसने इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने सीएम विंडो की शिकायत लगाई, जिस पर बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सिविल सर्जन रामेश्वरी, होडल एसएमओ डॉ. संजीव कुमार व डॉ. मनोज भारद्वाज अपनी टीम व पुलिस के साथ होडल डेंटल क्लिनिक पर पहुंच गए। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर मिले कागजातों की जांच की और कागजातों को जब्त कर अपने साथ ले गए। स्वास्थ्य विभाग की छापामारी से होडल में बगैर डिग्री के क्लीनिक खोलकर बैठे अन्य फर्जी डॉक्टरों में हडक़ंप मच गया और वह फर्जी डॉक्टर अपनी दुकानों का शटर बंद कर वहां से भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से गलियों व कॉलोनियों में बगैर डिग्री लिए क्लीनिक खोल कर बैठे अन्य फर्जी डॉक्टरों में हडक़ंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।