पलवल में खेलो इंडिया गेम्स का ट्रायल कल होगा
फरीदाबाद में 19 से 24 मई तक खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन होगा। हरियाणा राज्य की कबड्डी और सेपक टेकराव टीम के चयन के लिए 13 मई को पलवल में ट्रायल होगा। खिलाड़ियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रिहायशी...

फरीदाबाद। भारतीय खेल प्राधीकरण द्वारा प्रथम खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन 19 से 24 मई तक डीएनएच एंड डीडी (दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव) के केंद्र शासित प्रदेश दीव में आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी पलवल आशा रानी ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा हरियाणा राज्य की कबड्डी तथा सेपक टेकराव खेल की टीम के चयन के लिए 13 मई को ट्रायल सुभाष स्टेडियम पलवल मे आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपने मूल जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित रिपोर्ट करना होगा। इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।