पीएचसी अमरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय किशोर दिवस
पलवल। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता लाने के...

पलवल। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता लाने के लिए पलवल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी गई। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
व्यवहार का असर स्वास्थ्य पर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डा. ज्योति ने बताया कि किशोर अवस्था ऐसी अवस्था है, जिसमें समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है। यह एक ऐसा समय होता है, जब मनुष्य का महत्वपूर्ण व्यवहार एक आकार लेता है, जिसका प्रभाव उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है। किशोर-किशोरियों के मन में अपने शरीर में हो रहे बदलावों के प्रति अनेक सवाल उठते हैं। इन सवालों के जवाब जानने के लिए वह कई बार गलत कदम उठा लेते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए व उनके मन में आने वाले प्रश्नों के जवाब देने अथवा समस्याओं का समाधान करते हुए सलाह देना है।
स्वास्थ्य विभाग की किशोर सलाहकार सुमन ने किशोर-किशोरियों को इस अवस्था में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक तौर पर होने वाले बदलावों सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित सलाह भी दी। कार्यक्रम में डा. वरुण, डा. राजकुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमरपुर से विजयलक्ष्मी, महावीर सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।