Panchayat Meeting Postponed Due to Low Attendance in Ballabgarh पंचायत समिति की बैठक में 28 में से 8 सदस्य पहुंचे, कोरम नहीं पूरा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPanchayat Meeting Postponed Due to Low Attendance in Ballabgarh

पंचायत समिति की बैठक में 28 में से 8 सदस्य पहुंचे, कोरम नहीं पूरा

बल्लभगढ़ में पंचायत समिति की बैठक में 28 में से केवल 8 सदस्य उपस्थित हुए। बैठक का कोरम पूरा नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। सदस्यों ने विकास कार्यों की कमी पर नाराजगी जताई। विधायक रघुबीर सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 4 April 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में 28 में से 8 सदस्य पहुंचे, कोरम नहीं पूरा

बल्लभगढ़, संवाददाता। बीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को होने वाली पंचायत समिति की बैठक में 28 सदस्यों में से मात्र 8 सदस्य पहुंचे। हालांकि कुछ महिला सदस्यों के पति व भाई बैठक में हाजिर होने के लिए आए जरूर, लेकिन उन्हें बैठक हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया। कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। पंचायत समिति के अध्यक्ष चंद्रपाल, विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, बीडीपीओ पूजा शर्मा व समिति के 8 सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान सदस्यों ने विधायक व अध्यक्ष से अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई। किसी ने सड़क की बात रखी तो किसी ने अपने क्षेत्र की चौपाल के काम अधूरे पड़े होने को लेकर नाराजगी जताई। इस बीच लोक निर्माण विभाग व मार्केट कमेटी के अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। इस मामले में कांग्रेस के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया काफी नाराज हुए। उन्होंने कहां पंचायत समिति की बैठक में न आने को लेकर उच्च अधिकारियों से की शिकायत की जाएगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि फतेहपुर बिल्लौच में जगह-जगह से पानी ओवरफ्लो हो रहा है। गांव पन्हैंड़ाकला में भी पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इसके अलावा कई गांव की सड़क भी नहीं बनी। जिसे इस्टीमेट बनवाकर कार्रवाई की जाए। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हेँ। कोई चौपाल की बात करता नजर आया तो कोई पानी की निकासी को लेकर बोलता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।