Revamping of Sohna-Pakhal Road Relief for 50 000 Drivers in Faridabad सोहना-पाखल रोड सहित सात सड़कें दोबारा बनेंगी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsRevamping of Sohna-Pakhal Road Relief for 50 000 Drivers in Faridabad

सोहना-पाखल रोड सहित सात सड़कें दोबारा बनेंगी

फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र की सोहना-पाखल रोड सहित सात प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इससे लगभग 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी। सड़कों की जर्जर स्थिति से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
सोहना-पाखल रोड सहित सात सड़कें दोबारा बनेंगी

धनंजय चौहान, फरीदाबाद। एनआईटी क्षेत्र लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ी सोहना-पाखल रोड समेत सात प्रमुख सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा। जिससे करीब 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है। सोहना-पाखल रोड, जो कि एक टोल रोड है। इस रोड पर प्रतिदिन करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं। इतनी भारी आवाजाही के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं होने से स्थिति दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है। यह सड़क औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को जोड़ने का प्रमुख मार्ग है। इससे सड़क पर भारी ट्रैफिक रहता है। जर्जर सड़कों के कारण लोगों के साथ एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। कई बार इन सड़कों पर नालों के जमा पानी में गिरने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने सड़कों का नवनिर्माण और विशेष मरम्मत कराने की योजना तैयार की। लोगों की मांग पर अब बोर्ड के अधिकारियों ने सड़कों के नवनिर्माण और विशेष मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

--

वैकल्पिक मार्गों की होगी व्यवस्था

निर्माण कार्य के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा। इस पहल से ना केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।

--

सात सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य और नवनिर्माण दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

- शशि भूषण, कार्यकारी अभियंता, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।