Students to Enhance Greenery in Aravalli Region with Seed Balls अरावली में हरियाली बढ़ाने के लिए सीड्स बॉल फेकेंगे छात्र, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsStudents to Enhance Greenery in Aravalli Region with Seed Balls

अरावली में हरियाली बढ़ाने के लिए सीड्स बॉल फेकेंगे छात्र

फरीदाबाद में सरकारी स्कूलों के छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए अरावली वन क्षेत्र में शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान छात्रों को सीड्स बॉल दी जाएंगी, जिन्हें हल्की बारिश में पौधे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 22 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
अरावली में हरियाली बढ़ाने के लिए सीड्स बॉल फेकेंगे छात्र

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र सीड्स बॉल फेकेंगे। इसके लिए छात्रों को अरावली वन क्षेत्र में बसे गांव मांगर बनी और कोट का भ्रमण कराया जाएगा। यह भ्रमण छात्रों में पर्यावरण के प्रति सजगता एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाएगा। फरीदाबाद प्रदूषण स्तर के मामले में देश में टॉप-10 शहरों की सूची में शामिल रहता है। इसके अलावा अरावली वन क्षेत्र को फरीदाबाद वालों के लिए ऑक्सीजन का मुख्य स्त्रोत माना जाता है। इस पर अब भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग किए जाने और पेड़ों को काट कर सोसाइटी विकसित किए जाने जिले के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को पर्यावरण प्रति जागरूक करने के लिए शैक्षिक भ्रमण की योजना तैयार की है। इसके तहत नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्र ग्रीष्म अवकाश के दौरान मांगर बनी और कोट गांव में जाएंगे। वहां पर छात्र पर्यावरण के महत्व के बारे में जानेंगे। इस दौरान छात्रों के साथ विशेषज्ञ भी होंगे, जो छात्रों को अरावली के महत्व के बारे में बताएंगे। वन विभाग उपलब्ध कराएगा अरावली वन क्षेत्र के शैक्षिक भ्रमण के दौरान फेंकी जाने वाली सीड्स बॉल वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए निदेशालय ने शिक्षा अधिकारी को वन विभाग से संपर्क करके सीड्स बॉल की मांग करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक छात्रों को 10-10 सीड्स बॉल दी जाएंगी। बता दें कि इन सीड्स बॉल में ऐसे पेड़ों के बीज होते हैं, जो हल्की बारिश में ही पौधे का रूप लेने लगते हैं और इनका विकास भी तेजी से होता है। शिक्षा निदेशालय के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसके अनुरूप ही कार्य किया जाएगा। ग्रीष्म अवकाश के बाद क्रमबद्ध तरीके से छात्रों को शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा जाएगा। जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके सीड्स बॉल की भी व्यवस्था की जाएगी -डॉ. मनोज मित्तल, उप शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।