Terror Suspect Abdul Rahman Remanded in Judicial Custody Until April 23 संदिग्ध आतंकी रहमान की फिर न्यायिक हिरासत बढ़ी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTerror Suspect Abdul Rahman Remanded in Judicial Custody Until April 23

संदिग्ध आतंकी रहमान की फिर न्यायिक हिरासत बढ़ी

फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। उसे 2 मार्च को गुजरात एटीएस और पलवल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से हैंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध आतंकी रहमान की फिर न्यायिक हिरासत बढ़ी

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित न्यायिक दंडाधिकारी संचिता सिंह की अदालत में बुधवार दोपहर संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को वीसी के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। जहां से उसकी 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई। गौरतलब है कि गुजरात एटीएस और पलवल एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को पाली के बांस रोड स्थित एक खेत में बने टीन शेड के मकान से दो मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड, डोटेनेटर, दो मोबाइल फोन, बैग आदि बरामद किए गए थे। जब्त हैंड ग्रेनेड को बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय किया था। बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में सामने आया था कि अब्दुल रहमान अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के कुख्यात आतंकी अबू सूफियां के संपर्क में था। अबू सूफियां ने ही अपना हैंडलर भेजकर बांस रोड स्थित खेत के पास गड्ढा खुदवाकर जमीन में दो हैंडग्रेनेड के साथ ही डेटोनेटर भी छुपाए थे। अब्दुल रहमान को ये छुपाने के स्थान की लोकेशन दी गई थी। इसके वह पाली के बांस रोड स्थित लोकेशन पहुंचकर हैंड ग्रेनेड और डोटेनेटर को अपने बैंग में रखा था। सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया था कि आरोपी चार अप्रैल को अयोध्या लौटता और राम मंदिर पर हमला करता। इस बाबत उसने योजना बनाई थी। मामले में एसटीएफ पलवल की टीम जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।